scriptक्रिकेट बुकी चलाते दबोचा, पार्षद पति सहित छह गिरफ्तार | Six bookies, including husband, husband, runs cricket bookies | Patrika News
हनुमानगढ़

क्रिकेट बुकी चलाते दबोचा, पार्षद पति सहित छह गिरफ्तार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Apr 06, 2019 / 09:44 pm

adrish khan

hanumangarh mein police ki karwai

क्रिकेट बुकी चलाते दबोचा, पार्षद पति सहित छह गिरफ्तार

क्रिकेट बुकी चलाते दबोचा, पार्षद पति सहित छह गिरफ्तार
– जंक्शन में किराए के मकान में चला रहे थे क्रिकेट बुकी
– 37 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप भी किए गए जब्त
हनुमानगढ़. पुलिस ने शनिवार को जंक्शन में किराए के मकान में चलाई जा रही क्रिकेटी बुकी पकड़ी। तीन दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा लाखों रुपए के हिसाब-किताब के साथ छह जनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में से एक भाजपा पार्षद का पति है। जबकि एक जना हैदराबाद का निवासी है जिसे बुकी किंग बताया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ जंक्शन थाने में आईटी एक्ट, आईपीसी की धारा 420, गैम्बलिंग एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार आईजी डॉ. बीएल मीणा की ओर से गठित विशेष टीम को सूचना मिली थी कि जंक्शन में कल्याण भूमि मार्ग पर प्रसार भारती के कार्यालय के पास किराए के मकान में क्रिकेट बुकी चलाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर आईजी की विशेष टीम ने एसपी कालूराम रावत के अपराध सहायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार देर शाम मकान पर छापा मारा। वहां आईपीएल के मैचों पर बुकी चलाई जा रही थी। मौके से गांधीनगर क्षेत्र के वार्ड 38 की महिला पार्षद के पति अमरजीत उर्फ जीतू सोनी पुत्र हरमेल सिंह निवासी गांधीनगर, अरूण पुत्र रोशनलाल निवासी किल्लियां वाली, पंजाब, सत्यपाल पुत्र जुगल किशोर अग्रवाल निवासी हैदराबाद, पवन प्रीत पुत्र कुलदीप सोनी निवासी डूमवाली संगत, पंजाब, ओमप्रकाश पुत्र लालचंद सिंधी व उसके पुत्र सुनील निवासी सुरेशिया को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 37 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक एलईडी, मिनी मोबाइल फोन एक्सचेंज बनाने वाले उपकरण, अन्य मोबाइल एसेसरीज, लाखों रुपए का हिसाब-किताब आदि जब्त किया गया। कार्रवाई दल में आईजी की विशेष टीम के एचसी राजेश गोदारा, कांस्टेबल सुखदेव सिंह, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार व अभिषेक शामिल रहे।

Home / Hanumangarh / क्रिकेट बुकी चलाते दबोचा, पार्षद पति सहित छह गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो