scriptदूर से नशा लाना मुश्किल लगा तो सरसों के खेत में उगाई अफीम, तलवाड़ा झील पुलिस ने दबोचा | So far, it was difficult to get intoxicants from opium grown in mustar | Patrika News
हनुमानगढ़

दूर से नशा लाना मुश्किल लगा तो सरसों के खेत में उगाई अफीम, तलवाड़ा झील पुलिस ने दबोचा

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 04, 2019 / 12:42 pm

adrish khan

hanumangarh mein afeem ki kheti

दूर से नशा लाना मुश्किल लगा तो सरसों के खेत में उगाई अफीम, तलवाड़ा झील पुलिस ने दबोचा

दूर से नशा लाना मुश्किल लगा तो सरसों के खेत में उगाई अफीम, तलवाड़ा झील पुलिस ने दबोचा
– सरसों के पीले फूलों के बीच लगे अफीम के डोडे
– खेत में उगा लिए अफीम के 75 पौधे
टिब्बी. नशे का धंधा शुरू करने से पहले ही तलवाड़ा झील पुलिस ने एक जने को दबोच लिया। आरोपी को दूर से नशा लाकर यहां बेचना मुश्किल लगा तो उसने सरसों के खेत में ही अफीम के पौधे लगा लिए। मगर फसल पकने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तलवाड़ा झील पुलिस ने रविवार शाम को सरसों के खेत में की गई अफीम की खेती का पर्दाफाश कर 65 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने खेत में उगाए गए अफीम के 75 पौधे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी बिशन सहाय के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के बाद केहरवाला रोही के एक खेत में पहुंची पुलिस टीम ने सरसों व रजका के बीच उगाए गए अफीम के 75 पौधे बरामद कर भुरानपुरा निवासी सोहनलाल पुत्र पुर्णराम कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी केहरवाला में जमीन ठेके पर लेकर काश्त कर रहा था। थानाप्रभारी बिशन सहाय के अनुसार आरोपी को सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। अफीम के पौधों को बरामद करने की कार्रवाई में थानाधिकारी के साथ हैड कांस्टेबल शंकर लाल, देवराज, सरजीत, कांस्टेबल कविता आदि शामिल थे।

Home / Hanumangarh / दूर से नशा लाना मुश्किल लगा तो सरसों के खेत में उगाई अफीम, तलवाड़ा झील पुलिस ने दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो