scriptसेम समस्या का निराकरण होगी प्राथमिकता | Solution on seepage problem will be priority | Patrika News
हनुमानगढ़

सेम समस्या का निराकरण होगी प्राथमिकता

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Oct 13, 2018 / 07:38 pm

jainarayan purohit

Rajkumar funda

सेम समस्या का निराकरण होगी प्राथमिकता

पीलीबंगा.

पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से संभावित चेंजमेकर दावेदार राजकुमार फण्डा सेम समस्या निराकरण को अपनी प्राथमिकता बताते हैं। उनका कहना है कि सेम समस्या का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।

वे सेमग्रस्त कृषि भूमि के सुधार के लिए किसानों को आथिज़्क सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगे । इसके अलावा गैर खातेदारी कृषि भूमि को खातेदारी दिलवाना, सीवरेज व पानी निकासी की समस्या का समाधान, कृषि जिन्सों का तौल व समथज़्न मूल्य पर समय पर खरीद करवाना, अधूरे कच्चे खाळों को पक्का करवाना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
उन्होंने बताया कि इंदिरागांधी नहर क्षेत्र के किसानों की पानी समस्या का समाधान वे प्रमुखता से करवाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही किसानों को टयूबवैल के लिए आठ घंटे बिजली आपूतिज़् सुनिश्चित करवाना, चक व ढाणियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना, निराश्रित पशुओं पर अंकुश, बंद पड़े स्कूलों को फिर से चालू करवाना व पीलीबंगा तथा रावतसर को हेरीटेज सिटी घोषित करवाना उनकी बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो