scriptराज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, जीत-हार का खेल जारी | State level badminton competition, win-loss game continues | Patrika News
हनुमानगढ़

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, जीत-हार का खेल जारी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन संघ हनुमानगढ़ की ओर से जिला क्लब बैडमिंटन हॉल में राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
 

हनुमानगढ़Nov 29, 2019 / 08:30 pm

Purushottam Jha

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, जीत-हार का खेल जारी

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, जीत-हार का खेल जारी

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, जीत-हार का खेल जारी
……….फोटो……..
हनुमानगढ़. राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन संघ हनुमानगढ़ की ओर से जिला क्लब बैडमिंटन हॉल में राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके 19 वर्ष बालक वर्ग में राष्ट्रीय खिलाड़ी जोधपुर के संस्कार सारस्वत ने प्रतियोगिता के द्वितीय वरीयता प्राप्त उदयपुर के हर्ष चपलोत को एवं जयपुर के प्रणय कट्टा ने प्रतियोगिता के प्रथम वरीयता प्राप्त शुभम पटेल को संघर्षपूर्ण मैच में हराकर प्रतियोगिता में उलट फेर किया। राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आज पांचवें दिन जिला बैडमिंटन क्लब हॉल हनुमानगढ़ पर खेले गए 19 वर्षीय बालक एकल वर्ग के सेमी फाइनल मैच में जोधपुर के संस्कार सारस्वत ने प्रतियोगिता के द्वितीय वरीयता प्राप्त उदयपुर के हर्ष चपलोत को 11-21, 21-18, 21-14 से हराकर प्रतियोगिता का उलट फेर कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर के प्रणय कट्टा ने प्रतियोगिता के प्रथम वरीयता प्राप्त शुभम पटेल को 21-10, 21-19 से संघर्षपूर्ण मैच में हराकर प्रतियेगिता का उलट फेर कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां फाइनल में संस्कार सारस्वत एवं प्रणय कट्टा खिताब के लिए भिड़ेंगे। अन्य सेमीफाइनल खेले गए मुकाबलों में बालिका एकल वर्ग में अनुष्का मेहता अलवर ने आनंदिता तामरा को 21-17, 15-21, 21-14 से, साक्षी असरानी जोधपुर ने युक्ति राठौड़ उदयपुर को 21-14, 21-11 से, सीमा शर्मा टोंक ने रादिमा थापा जयपुर को 13-21, 21-14, 21-18 से, साक्षी फोगट जयपुर ने अंशिक कुमावत जयपुर को 21-14, 21-0 से हराया। इसी तरह बालक एकल वर्ग में शुभम पटेल अलवर ने मोहम्मद अमान टांक को 21-14, 21-15 से, प्रणय कट्टा जयपुर ने हिमांशु खताना जयपुर को 21-4, 21-0 से, संस्कार सारस्वत जोधपुर ने जशांक कश्यप बीकानेर को 21-12, 11-21, 21-14 से, हर्ष चापलोत उदयपुर को अक्षत अरोड़ा को 14-21, 21-13, 21-6 से हराया। इसी तरह बालिका वर्ग में वंशिका छिम्बा जयपुर व युक्ति राठौड़ उदयपुर ने भावना शर्मा व सुमन शर्मा टोंक ने 22-20, 21-12 से, आनंदिता तामरा उदयपुर व सानीया जोशी कोटा ने अनन्या भंडारी कोटा व श्रेया अलवर को 18-21, 21-19, 21-10 से, काजमीन खान व सीमा शर्मा टांक ने ऐश्वर्या जयपुर व दिव्या चौधरी उदयपुर को 21-9, 21-10 से हराया। इसी तरह बालक युगल वर्ग में प्रणय कटा जयपुर व सस्कार सारस्वत जोधपुर ने मीत थरेजा उदयपुर व निशांत महर्षि को 21-13, 21-13 से, हर्ष चपलोत उदयपुर व श्ुभम पटेल अलवर ने नोमेश चोधरी व सचिन कुमार झुंझुनूं को 21-12, 21-8 से, मोहम्मद अमान टोंक व निकुंज पांडे अनवर ने हिमांशु खताना जयपुर व खावर जमाल टोंक को 21-16, 14-21, 27-25 से, अनुज प्रजापत जोधपुर व सिद्धार्थ सुरेया भीलवाड़ा ने मनन टंडन अलवर व युवराज सिंह कोटा को 21-13, 22-20 से हराया। वहीं मिश्रित युगल में हर्श चपलोत उदयपुर व रिदिमा थापा जयपुर ने जशांक कश्यप् बीकानेर व आनंदिता तामरा उदयपुर को 21-18, 15-21, 21-18 से, शुभम पटेल अलवर व साक्षी फोगट जयपुर ने अनुज प्रजापत जोधपुर व सानिया जोशी कोटा को 21-13, 21-8 से, हर्ष चपलोत उदयपुर व रिदिमा थापा जयपुर ने निकुंज पांडे अलवर व अनुषका मेहता को 22-20, 16-21, 21-11 से, जशांक कश्यप बीकानेर व आनंदिता तामरा उदयपुर ने मोहम्मद अमान व सीमा शर्मा टोंक को 21-19, 13-21, 21-19 से, अनुज प्रजापत जोधपुर व सानिया जोशी कोटा ने संजय कुमावत जयपुर व सुमन शर्मा टोंक को 21-13, 15-21, 24-22 से, शुभम पटेल अलवर व साक्षी फोगट जयपुर ने निशांत महर्षि व युक्ति राठोड़ को 21-7, 21-7 से हराया।प्रतियोगिता के आयोजन सचिव ने बताया कि फाइनल मैच प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होंगे व अंतिम मैच साढ़े 11 बजे खेला जाएगा। इस प्रतियेगिता के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा। जो आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा व राजमुंदरी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसकी जानकारी सचिव राजस्थान बैडमिंटन संघ के केके शर्मा ने दी।

Home / Hanumangarh / राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, जीत-हार का खेल जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो