scriptश्रद्धा के द्वार पर पर पानी को तरस रहे श्रद्धालु | The devotees who yearn for water at the gate of reverence | Patrika News
हनुमानगढ़

श्रद्धा के द्वार पर पर पानी को तरस रहे श्रद्धालु

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Apr 04, 2019 / 06:58 pm

adrish khan

hanumangarh town bhadrkali ka mamla

श्रद्धा के द्वार पर पर पानी को तरस रहे श्रद्धालु

श्रद्धा के द्वार पर पर पानी को तरस रहे श्रद्धालु
– भद्रकाली मेले में बिगड़ी व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़. श्रीअन्नपूर्णा अध्यात्मिक सेवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को भद्रकाली मेला स्थल पर व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन से मुलाकात की। समिति अध्यक्ष डीपी शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि हनुमानगढ़ में घग्घर नदी के किनारे स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में हर वर्ष मेला लगता है। मगर मेले की मूलभूत सुविधाओं का आज भी टोटा है। हालात यह हैं कि श्रद्धा के द्वार पर पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। सफाई व्यवस्था बदहाल है। मेला क्षेत्र में मनमर्जी से पार्किंग चार्ज वसूला जाता है। इसलिए मेले में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करवा कर इसमें पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। ज्ञापन में पार्किंग की दरें बोर्ड पर अंकन कराने, मेले के दौरान असामाजिक तत्वों एवं जेबकतरों पर लगाम कसने, शराब व जुआ सट्टा पर पूर्ण रूप से नियंत्रण करने, मिलावटी सामान की बिक्री बंद कराने आदि की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में समिति के प्रदीप पाल, बलदेव दास, पंडित गिरीराज शर्मा, महेंद्र शर्मा, संयोजक दयाराम वर्मा, एडवोकेट नरेंद्र वर्मा, अलंकार सिंह, प्रदीप कड़वा, चंद्रकैलाश स्वामी, शिवांशु, त्रिलोकेश्वर, बलविंदर दास आदि मौजूद रहे।

Home / Hanumangarh / श्रद्धा के द्वार पर पर पानी को तरस रहे श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो