scriptशहीद चमकौर सिंह का सदा चमकता रहेगा नाम | The name will shine brightly. | Patrika News
हनुमानगढ़

शहीद चमकौर सिंह का सदा चमकता रहेगा नाम

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Apr 09, 2019 / 12:13 pm

adrish khan

saheed chamkor sing ka saheedi devas manaya

शहीद चमकौर सिंह का सदा चमकता रहेगा नाम

शहीद चमकौर सिंह का सदा चमकता रहेगा नाम
– गांव डबलीराठान में मनाया गया शहीद चमकौर सिंह का शहादत दिवस
– विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति से ओत-प्रोत मोहक प्रस्तुतियां
हनुमानगढ़. गांव डबलीराठान में ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मर मिटने वालों का यही निशां होगाÓ कवि की इन पंक्तियों को लोगों ने सार्थक किया। अवसर था शहीद चमकौर सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का। इस मौके पर कस्बे के विभिन्न संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों आदि ने शहीद चमकौर सिंह के शहादत दिवस पर शहीद स्मारक स्थल पर उनको नमन किया। इस दौरान ‘शहीद को सलामÓ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशासन की ओर से उप तहसीलदार बाबूलाल, वीरांगना मंदीप कौर, शहीद के दोनों पुत्र सतविंदर एवं परविंदर सिंह भाई नायब सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों सहित विधायक धर्मेन्द्र मोची, मौलवीवास सरपंच कर्मा बानो, बाले खान (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा), मोहम्मद रफी, अजमेर सिंह (पूर्व सरपंच),जगतार सिंह (अध्यक्ष गोलूवाला देहात मंडल), राजेश बिश्नोई (ग्राम विकास अधिकारी), हरविंद्र सिंह बराड़ (कृषि पर्यवेक्षक), कुतुबवास सरपंच अमनदीप कौर चोटिया, पंचायत समिति उपप्रधान जसविंदर सिंह, एनसीए उच्च माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन अमीलाल राव, शहीद भगतसिंह यूथ स्रद्घद्दस्रद्घद्दक्लब संरक्षक राजेन्द्र गुम्बर, अध्यक्ष दिनेश सोनी, गुरजंट सिंह चोटिया, भाजयुमो के जिला मंत्री प्रमोद गाट, लवली कम्बोज, रणजीत सिंह बूटर, अमन जोइया,पूर्व सरपंच रामेश्वर वर्मा, रघुवीर सिंह वर्मा, महेंद्र शर्मा,सही राम शर्मा, दिनेश मजोका, महिला नेत्री चंद्रकला वर्मा, पूर्व सरपंच बाबूसिंह, भाजपा गोलूवाला मंडल अध्यक्ष जगतार सिंह , पंचायत समिति सदस्य छगन सोनी, कृष्ण भांभू, गौरव जग्गा एवं ग्रामीणों ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। चमकौर सिंह बीएसएफ में हैड कांस्टेबल थे। आठ अप्रैल 2000 को जम्मू कश्मीर के राजोरी सैक्टर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार शहीद हो गए थे। मरणोपरांत उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया था। शहीद के निवास स्थान पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गुरु ग्रंथ साहिब के सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुष्प वर्षा से स्वागत
ग्रामीणों की ओर से रैली निकाली गई। डीवाईएफआई ने माकपा नेता रघुवीर सिंह वर्मा के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली। रैली को पूर्व सरपंच रामेश्वर वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसी उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से हाथों में तिरंगा थामे बच्चों ने भी देश भक्ति गीतों की गूंजी स्वर लहरियों के साथ शहीद को याद करते हुए कस्बे को देश भक्ति के रंग में रंगने का प्रयास सराहनीय रहा। रैलियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इससे पूर्व राजीव चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विधायक धर्मेन्द्र मोची ने शहीद के निवास स्थान पर पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीरांगना मंदीप कौर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Home / Hanumangarh / शहीद चमकौर सिंह का सदा चमकता रहेगा नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो