scriptबिजली तंत्र बेहाल: राजस्थान में यहां अचानक आए तूफान से तीस पोल गिरे, दो ट्रांसफार्मर जले | Thirty poles fall from storm, two transformers burn in hanumangarh | Patrika News

बिजली तंत्र बेहाल: राजस्थान में यहां अचानक आए तूफान से तीस पोल गिरे, दो ट्रांसफार्मर जले

locationहनुमानगढ़Published: Apr 12, 2019 10:05:19 pm

Submitted by:

abdul bari

इसी तरह कुछ जगह बिजली लाइनों पर आसमानी बिजली गिरने से लाइनें क्षतिग्रसत हो गईं हैं।

तूफान से तीस पोल गिरे

बिजली तंत्र बेहाल: राजस्थान में यहां अचानक आए तूफान से तीस पोल गिरे, दो ट्रांसफार्मर जले

हनुमानगढ़.
जिले में शुक्रवार तड़के आए तूफान से बिजली के कई पोल धराशायी हो गए। पल्लू के नैयासर के आसपास ज्यादा नुकसान होने की खबर है। इसी तरह कुछ जगह बिजली लाइनों पर आसमानी बिजली गिरने से लाइनें क्षतिग्रसत हो गईं हैं।
तूफान से तलवाड़ा व रावतसर शहर में 3.15 एमवीए क्षमता की ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह विभिन्न जगहों पर तीस से अधिक बिजली पोल नीचे गिर गए। जोधपुर डिस्कॉम के एसई अरुण कुमार की निगरानी में बिजली पोल ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ज्यादातर इलाकों में बिजली आपूर्ति देर शाम को सुचारू हो गई। लेकिन कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखने में वक्त लग सकता है। इस दौरान इन क्षेत्रों में आंशिक आपूर्ति की जाएगी।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण तायल ने बताया कि खराब मौसम के कारण जिले में विभिन्न स्थानों पर बिजली पोल गिर गए। जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां पर आपूर्ति को निरंतर सुचारू रखने में दो दिन का वक्त लग सकता है। क्योंकि जोधपुर से ट्रांसफार्मर आने में दो दिन का समय लगेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो