scriptहिस्ट्रीशीटर को कापे से काटने वाले हार्डकोर अपराधी सहित तीन जने चढ़े पुलिस के हत्थे | Three jailed police officers including hacker hackers who cut the hist | Patrika News
हनुमानगढ़

हिस्ट्रीशीटर को कापे से काटने वाले हार्डकोर अपराधी सहित तीन जने चढ़े पुलिस के हत्थे

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Apr 05, 2019 / 10:45 am

adrish khan

hs per jaanleva hamle ka mamla

हिस्ट्रीशीटर को कापे से काटने वाले हार्डकोर अपराधी सहित तीन जने चढ़े पुलिस के हत्थे

हिस्ट्रीशीटर को कापे से काटने वाले हार्डकोर अपराधी सहित तीन जने चढ़े पुलिस के हत्थे
– हिस्ट्रीशीटर की हत्या के प्रयास का मामला
– पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद
हनुमानगढ़. हिस्ट्रीशीटर की हत्या के प्रयास मामले में टाउन पुलिस ने हार्डकोर अपराधी सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। उनका दो दिन का रिमांड मंजूर करवा कर वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। लखूवाली चौकी प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास मामले में इरफान खां (26) पुत्र काले खां व शमशाद पुत्र मुमताज दोनों निवासी गांव लखूवाली तथा अकबर अली निवासी गांव नवां को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इरफान खां हार्डकोर अपराधी है। उसके कब्जे से देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, लठ आदि बरामद किए गए हैं। जबकि अकबर अली हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वारदात में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पिछले वर्ष लखूवाली में चोरी के आरोपी को पकडऩे आए नोहर पुलिस दल पर हमला करने के मामले में भी इरफान खान वांछित था। वह जिले दस वांछित अपराधियों में शामिल है। उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, मारपीट, जानलेवा सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि रानी पत्नी लियाकत अली निवासी लखूवाली ने तीस मार्च को टाउन थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह अपने मौसेरे भाई इदरीस मोहम्मद उर्फ लीशू (35) पुत्र अली मोहम्मद निवासी गांव लखूवाली के साथ बाइक पर चक 9 आरपी में काम पर जा रही थी। लखूवाली के पास तीन मोटर साइकिलों पर आए अरबाज खां पुत्र काले खां, इरफान पुत्र काले खां, शमशाद पुत्र मुमताज खां, इमरान पुत्र इमाम आदि ने पिस्तौल से फायर किया। फिर पिटाई कर कापे से इदरीस को जख्मी कर दिया। शोर-सुनकर पास ही गाय चरा रहे अल्लादिता उर्फ भोलू ने उनको छुड़ाया। हमले में जख्मी इदरीस के अलावा आरोपी इरफान भी टाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बताया जा रहा है कि दिसम्बर 2018 में गांव लखूवाली में नोहर पुलिस के कब्जे से टाउन थाने के हिस्ट्रीशीटर जुम्मे खां को छुड़ाकर भगा दिया गया था। आरोपी के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में इदरीस मोहम्मद सरकारी गवाह है। इसी को लेकर हमलावर उससे रंजिश रखने लगे तथा तीस मार्च को हमला किया।

Home / Hanumangarh / हिस्ट्रीशीटर को कापे से काटने वाले हार्डकोर अपराधी सहित तीन जने चढ़े पुलिस के हत्थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो