scriptजिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप | Uproar over maternal death in district hospital | Patrika News
हनुमानगढ़

जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामापरिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

हनुमानगढ़Aug 25, 2019 / 01:25 pm

Anurag thareja

जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप


जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा
परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में रविवार सुबह प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि गर्भवती का ऑपरेशन कर डिलीवरी की गई थी। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। लेकिन ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के कारण करीब चार घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते सुबह छह बजे प्रसूता ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने लापरवाही करने पर चिकित्सक डॉ. अमरजीत चावला पर कार्यवाही की मांग की। मामला बढ़ता देख टाउन थाना सीआई नंदराम भादू, एएसआई प्रकाश, शिवनारायण आदि मौके पर पहुंचे। इधर, अस्पताल प्रशासन ने जांच करने के लिए कमेटी गठित की तो परिजन शांत हुए। जानकारी के अनुसार प्रसूता रीणु पत्नी बेरम खान निवासी सूरतगढ़ है। प्रसव के लिए अपने पीहर गांव धौलीपाल आई हुई थी। रीणु को शनिवार सुबह जिला अस्पताल के एमसीएच यूनिट में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों की टीम ने शाम को रीणु का ऑपरेशन हुआ। जिसपर लड़का पैदा हुआ। लेकिन रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई और सुबह छह बजे के करीब रीणु ने दम तोड़ दिया। इधर अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित करने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। इस संबंध में टाउन थाने में मर्ग भी दर्ज की गई है। एएसआई शिवनारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सभी के बयान लेकर तफ्तीश की जाएगी।
बाइट सीआई- नंदराम भादू, हनुमानगढ़ टाउन थाना

Home / Hanumangarh / जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो