scriptमतदाता अमिट स्याही से कल लिखेंगे नेताओं की तकदीर, 51 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मतदान दलों ने पोलिंग बूथों पर संभाला मोर्चा | Voters will write the fate of leaders tomorrow with indelible ink, the | Patrika News
हनुमानगढ़

मतदाता अमिट स्याही से कल लिखेंगे नेताओं की तकदीर, 51 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मतदान दलों ने पोलिंग बूथों पर संभाला मोर्चा

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव में 25 नवम्बर को मतदान होगा। इसके तहत 24 नवम्बर की शाम तक पोलिंग बूथों पर मतदान दल ने मोर्चा संभाल लिया। अब 25 को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस बार चुनाव में पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। इनके भाग्य का फैसला मतदाता अपना वोट देकर करेंगे। चुनाव के दृष्टिगत जिले की 1297 पोलिंग बूथों के लिए कुल 1472 पोलिंग सामग्रियों का बैग तैयार किया गया था।
 

हनुमानगढ़Nov 24, 2023 / 10:17 pm

Purushottam Jha

मतदाता अमिट स्याही से कल लिखेंगे नेताओं की तकदीर, 51 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मतदान दलों ने पोलिंग बूथों पर संभाला मोर्चा

मतदाता अमिट स्याही से कल लिखेंगे नेताओं की तकदीर, 51 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मतदान दलों ने पोलिंग बूथों पर संभाला मोर्चा

मतदाता अमिट स्याही से कल लिखेंगे नेताओं की तकदीर, 51 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मतदान दलों ने पोलिंग बूथों पर संभाला मोर्चा
-लोकतंत्र के उत्सव में करीब तेरह लाख वोटर लेंगे हिस्सा
हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव में 25 नवम्बर को मतदान होगा। इसके तहत 24 नवम्बर की शाम तक पोलिंग बूथों पर मतदान दल ने मोर्चा संभाल लिया। अब 25 को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस बार चुनाव में पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। इनके भाग्य का फैसला मतदाता अपना वोट देकर करेंगे। चुनाव के दृष्टिगत जिले की 1297 पोलिंग बूथों के लिए कुल 1472 पोलिंग सामग्रियों का बैग तैयार किया गया था।
ईवीएम आदि लेकर मतदान दलों को रवाना कर दिया गया। पुलिस का जाब्ता भी बूथों पर लगाया गया है। जंक्शन में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को रवानगी दी गई। पोलिंग पार्टियों के परिवहन को लेकर 251 बसें व 40 मिनी बसें मंगवाई गई थी। हनुमानगढ़ जिले में 13 लाख 98 हजार मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले नोहर-भादरा क्षेत्र के मतदान कार्मिकों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया। चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए मतदान दिवस 25 नवम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। इस बार महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिंक बूथ भी स्थापित किए गए हैं। वोटिंग खत्म होने के तत्काल बाद ईवीएम को जिला मुख्यालय पर स्थित निर्वाचन टीम के समक्ष जमा करवाना होगा। वहीं जंक्शन में पोलिटेक्निक कॉलेज से सभी मतदान दलों को शुक्रवार को रवाना किया गया। इस दौरान मतदान कार्मिकों ने चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में उत्साह से भाग लिया। मतदान दलों को पहले चुनाव करवाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद चुनाव सामग्री लेकर रवाना किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल यादव, जिला उद्योग केंद्र के जीएम हरीश मित्तल, नगर परिषद के एक्सईएन सुभाष बंसल, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अनिल अग्रवाल, डीएसओ विनोद ढाल आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
इतने मतदाता लेंगे मतदान में भाग
हनुमानगढ़ जिले में 13 लाख 98 हजार मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे। अबकी बार जिले की संगरिया विधानसभा में 226 मतदान केंद्रों के लिए 271 बीयू, 271 सीयू तथा 297 वीवीपैट आवंटित किया गया है। हनुमानगढ़ विधानसभा के 268 मतदान केंद्रों के लिए 321 बीयू, 321 सीयू तथा 348 वीवीपैट, पीलीबंगा के 285 मतदान केंद्रों के लिए 342 बीयू, 342 सीयू तथा 370 वीवीपैट, नोहर विधानसभा के 265 मतदान केंद्रों के लिए 318 बीयू, 318 सीयू तथा 344 वीवीपैट जारी किया गया है। भादरा के 253 मतदान केंद्रों के लिए 303 बीयू, 303 सीयू तथा 328 वीवीपैट का बूथवार आवंटन किया गया है। जिले में चुनाव कार्य में 1297 पोलिंग बूथ के लिए कुल 1555 बीयू, 1555 सीयू तथा 1683 वीवीपैट का आवंटन हुआ है।
चुनावी मैदान में यह डटे
जिले की पांचों विधानसभाओं पर 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी पांचों विधानसभाओं पर चुनाव लड़ रहे हैं। भादरा विधानसभा में 10 प्रत्याशी, हनुमानगढ़ विधानसभा में 13 प्रत्याशी, नोहर विधानसभा में 9 प्रत्याशी, पीलीबंगा विधानसभा में 6 प्रत्याशी, संगरिया विधानसभा में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। हनुमानगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजेश कुमार सिंगला, निरंजन सिंह, गणेश राज बंसल, मोहमद इमामदीन, मोहन सिंह, कानाराम, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से जगदेव सिंह, आम आदमी पार्टी से सचिन कौशिक, भाजपा से अमित सहू, बसपा से कैलाश, इंडियन नेशनल कांग्रेस से चौधरी विनोद कुमार, जय हिंद कांग्रेस पार्टी से मोहमद रफीक, सीपीआईएम से रघुवीर वर्मा मैदान में है। संगरिया विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेंद्र कुमार, गुलाब सिंवर, राजेश, जगजीत सिंह, शिव कुमार, आजाद समाज पार्टी से डॉ. परम नवदीप सिंह, बसपा से विजय कुमार, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से मेजर सिंह, आम आदमी पार्टी से संदीप सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभिमन्यु पूनियां, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से अनुप्रीत कौर, भाजपा से गुरदीप सिंह शाहपीनी, हिन्दुस्तान जनता पार्टी से धर्मपाल मैदान में है। भादरा विधानसभा से निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद, बलवान सिंह, बजरंग सिंह, बीजेपी से कार्तिकेय, आजाद समाज पार्टी से मुकेश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजीत सिंह, आम आदमी पार्टी से महंत रूपनाथ, बहुजन समाज पार्टी से रामनाथ शर्मा, सीपीआईएम से बलवान पूनिया, भाजपा से संजीव बेनीवाल मैदान में हैं।नोहर विधानसभा से निर्दलीय विनोद कुमार, घनश्याम, बसपा से राम प्रसाद, भाजपा से अभिषेक, आरएलपी से निरानाराम, राष्ट्रीय जनता सेना से राकेश कुमार, अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी से अरसेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमित चाचाण, सीपीएम से मंगेज कुमार चौधरी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। पीलीबंगा विधानसभा से भाजपा से धर्मेंद्र कुमार मोची, कांग्रेस से विनोद कुमार गोठवाल, आरएलपी से सुनील कुमार क्रांति, आम आदमी पार्टी से वीरेंद्र कुमार, बसपा से कालूराम, निर्दलीय रतिराम मैदान में है।

Hindi News/ Hanumangarh / मतदाता अमिट स्याही से कल लिखेंगे नेताओं की तकदीर, 51 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मतदान दलों ने पोलिंग बूथों पर संभाला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो