scriptCyber Fraud on Internet : पतंजलि चारा के नाम पर कहीं हो न जाए ठगी के शिकार, हकीकत जान हो जाएंगे हैरान | Cyber thugs duped one crore in the name of patanjali fodder | Patrika News
हापुड़

Cyber Fraud on Internet : पतंजलि चारा के नाम पर कहीं हो न जाए ठगी के शिकार, हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

Cyber Fraud on Internet पतंजलि का रह उत्पाद देशी और स्वदेशी बताया जाता है। लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव के इस पतंजलि उत्पाद की आड़ में अब साइबर ठग भी सक्रिय हो रहे हैं। साइबर ठगों ने पतंजलि पशु चारे के नाम पर देश में लोगों को करीब 1 करोड रुपये का चूना लगाकर उनके साथ ठगी कर ली।

हापुड़Mar 26, 2022 / 04:11 pm

Kamta Tripathi

Cyber Fraud on Internet : पतंजलि चारा के नाम पर कहीं हो न जाए ठगी के शिकार, हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

Cyber Fraud on Internet : पतंजलि चारा के नाम पर कहीं हो न जाए ठगी के शिकार, हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

Cyber Fraud on Internet पुलिस ने पतंजलि चारे के नाम पर साइबर ठगी कर देश भर में करोडों का चूना लगाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिरों को बिहार से गिरफ्तार किया। उनको स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड के बाद पुलिस लेकर आई है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अभी बिहार में छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक देश भर में एक करोड से अधिक की ठगी इंटरनेट के माध्यम से पतंजलि चारे के नाम पर की है।

पुलिस के मुताबिक 19 नवंबर 2021 को सिंभावली निवासी राजीव चौहान ने थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि उनके पिता राजेश्वर चौहान ने गूगल के माध्यम से आनलाइन पतंजलि गाय चारा मंगवाने के लिए नंबर सर्च किया था। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर डा. सुनील गुप्ता पंतजलि मोबाइल नंबर 6290480709 दिखाई दिया। बताए गए नंबर पर काल करने पर व्यक्ति ने चारे की डिलीवरी के लिए 9860 रुपये मांगे। पांच अक्टूबर को 5100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस व 25,000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर रुपये की और मांग की गई।
यह भी पढ़े : Bank Strike : बैंकों में मार्च के इन दो दिन रहेगी हड़ताल, इससे पहले निपटा ले बैंक संबंधी काम

इन सबका भुगतान गूगल पे के माध्यम से किया। इसके बाद आरोपियों ने 17220 रुपये मांगे। इसका भी भुगतान पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक हापुड की शाखा से किया गया। लेकिन इसके बाद भी उनको चारा नहीं मिला। उनके साथ पतंजलि चारा के नाम पर 57180 रुपये की धोखाधड़ी हुई। थाने में की गई शिकायत के आधार पर इसका मुकदमा दर्ज हुआ है। अपराध को गंभीरता से लेते हुए एसपी हापुड ने कई टीमें बनाकर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और दो लोगों केा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया।

Home / Hapur / Cyber Fraud on Internet : पतंजलि चारा के नाम पर कहीं हो न जाए ठगी के शिकार, हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो