हापुड़

150 रुपये की तीन खाने की थाली का किया 1.50 लाख रुपये भुगतान फिर भी भूखा रहा परिवार

बाईपास स्थित एक पॉश कालोनी में रहने वाले रिटायर्ड बुजुर्ग चिकित्सक को साइबर ठगों ने ऐसा चूना लगा कि उन्होंने अब कभी आनलाइन पेमेंट करने और किसी भी चीज का आर्डर करने से तौबा कर ली है। इन बुजुर्ग ने 150 रुपये की तीन खाने की थाली का भुगतान 1ः50 लाख रुपये किया लेकिन इसके बाद भी ये भूखे ही रहे।

हापुड़Sep 17, 2022 / 11:40 am

Kamta Tripathi

150 रुपये की तीन खाने की थाली का किया 1ः50 लाख रुपये भुगतान, फिर भी भूखा रहा परिवार

बाईपास की एक पॉश कालोनी में रहने वाले 77 साल के रिटायर्ड बुजुर्ग चिकित्सक से क्रेडिट कार्ड पर साइबर ठगों ने 1ः50 लाख रुपये ठग लिए हैं। बुजुर्ग चिकित्सक ने इंटरनेट पर विज्ञापन देखा जिसमें 150 रुपये में एक थाली के साथ दो खाने की थाली मुफ्त देने का वादा किया था। विज्ञापन में क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ 10 रुपये के एडवांस पेमेंट की जरुरत थी। बाकी के 90 रुपये उस समय देने थे जबकि खाने की डिलीवरी घर पर होती। जैसे ही बुजुर्ग ने 10 रुपये का भुगतान करने के लिए कार्ड का उपयोग किया तो उनके कार्ड से दो बार 1ः50 रुपये कट गए। यह देखकर बुजुर्ग के होश उड़ गए।
बुजुर्ग ने बताया कि इंटरनेट पर उन्होंने विज्ञापन देखा था। जसके बाद उन्हें दिए गए नंबर पर कॉल किया। सामने वाले शख्स ने उन्हें अपना नाम दीपक बताया। आर्डर देने के लिए उसने क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने को कहा। हापुड पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जाँच कर रही है। पुलिस के अनुसार जिस अकाउंट में पैसा गया है, उसकी जानकारी जुटाने के लिए बैंक से जानकारी मांगी जा रही है। जालसाज को ट्रैक करने के लिए पुलिस कॉल डेटा जुटा रही है।
यह भी पढ़ें

Dedicated Freight Corridor : जापानी इंजीनियर्स ने परखी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की गुणवत्ता, नवंबर से ट्रायल शुरू


यह पहला मामला नहीं है। पुलिस के मुताबिक इस तरह का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। बताया जाता है कि साइबर ठग अब इस तरह के लुभावने आफर देकर लोगों के खाते से रुपया साफ कर रहे हैं। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि उनको उम्मीद नहीं है कि अब उनका रुपया वापस मिल सकेगा। लेकिन इससे एक सीख जरूर मिली है। बुूजुर्ग ने कहा कि अब वो कभी आनलाइन आर्डर नहीं करेंगे।

Home / Hapur / 150 रुपये की तीन खाने की थाली का किया 1.50 लाख रुपये भुगतान फिर भी भूखा रहा परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.