scriptCoronavirus: डॉक्‍टर ने बताया हाथों को धोने का सही तरीका | Hapur Doctor Advice How To Wash hands Properly To Avoid Corona Virus | Patrika News
हापुड़

Coronavirus: डॉक्‍टर ने बताया हाथों को धोने का सही तरीका

Highlights

Uttar Pradesh में भी दस्‍तक दे चुका है Corona वायरस
Noida व Bulandshahr से भी भेजे जा चुके हैं सैंपल
वायरस से बचने के लिए डॉक्‍टर ने दी सलाह

हापुड़Mar 05, 2020 / 01:18 pm

sharad asthana

hapur.jpg
हापुड़। कोरोना वायरस अब उत्तर प्रदेश में भी दस्‍तक दे चुका है। उत्तर प्रदेश के नोएडा व बुलंदशहर से भी कुछ लोगों के सैंपल केरोना वायरस की जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए डॉ. पराग शर्मा ने सलाह दी।
– भीड़भाड़ वाले इलाके व पार्टियों में जाने से बचना चाहिए। भीड़ भाड़ वाले इलाके या भीड़ भाड़ से भरी पार्टियों में आप किसी संक्रमित व्यक्ति के चपेट में आ सकते हैं।
– किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचना होगा क्योंकि कोरोना का वायरस हाथ मिलने के साथ ही फैलना शरू हो जाता है।
– हाथों को बेहद साफ ढंग से धोना चाहिए।
– खाना खाने की चीजों को इस्तेमाल करने से पहले भी हाथों को साफ करना चाहिए।
– खांसी और जुकाम के लक्षण नजर आने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें
– ठंडी चीजों के खान-पान के इस्तेमाल से भी किनारा करें। गर्म चीजों का सेवन इस वायरस से दूर रहने के लिए लाभदायक है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: खौफ के बीच राहत भरी खबर, रोगी के संपर्क में आए चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

ऐसे धोएं हाथों को

– सबसे पहले हाथों को साफ एवं गुनगुने पानी से गीला करें।
– फिर गीले हाथों में साबुन या लिक्विड लगाएं।
– करीब 20 सेकंड तक हाथों को अच्छी तरहे से मलें। हथेलियों के साथ ही हाथ के पिछले हिस्‍से, अंगुलियों के बीच में व नाखूनों को भी ठीक से रगड़ें।
– फिर पानी से हाथ अच्‍छी तरह से धो लें।
– हाथ धोने के बाद नल बंद करने के लिए टिश्‍यू पेपर का इस्तेमाल करें।
– हाथों को सुखाने के लिए ड्रायर या टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल करें।

Home / Hapur / Coronavirus: डॉक्‍टर ने बताया हाथों को धोने का सही तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो