scriptशिक्षामित्रों को नहीं मिल रही यह सुविधा, भविष्‍य पर मंडराया खतरा | hapur shikshamitra latest news in hindi | Patrika News
हापुड़

शिक्षामित्रों को नहीं मिल रही यह सुविधा, भविष्‍य पर मंडराया खतरा

Highlights

हापुड़ के परिषदीय स्‍कूलों में तैनात हैं 650 शिक्षामित्र
सेलरी से नहीं हो रही है EPF की कटौती
बीएसए को ज्ञापन सौंपकर ईपीएफ की कटौती की मांग की

हापुड़Sep 18, 2019 / 02:48 pm

sharad asthana

school_teacher.jpg

Teacher

हापुड़। जहां केंद्र सरकार ने पीएफ (EPF) पर ब्‍याज दर बढ़ाने पर सहमति देकर करोड़ों कर्मचारियों का भविष्‍य सुधारा है, वहीं शिक्षामित्रों को यह बेसिक सुविधा भी नहीं मिल रही है। हापुड़ के परिषदीय स्‍कूलों में तैनात सैकड़ों शिक्षकों की सेलरी से भविष्य निधि (EPF) की कटौती नहीं हो रही है। इससे उनका भविष्‍य खतरे में दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें

Video: एक्‍शन में दिखीं डीएम, सबके सामने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार और काट दी सेलरी

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई आवाज

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने इसको लेकर आवाज उठाई है। जनपद में 650 शिक्षामित्रों को ईपीएफ का लाभ नहीं मिल रहा है। एसोसिएशन के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को शिक्षामित्रों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर ईपीएफ की कटौती किए जाने की मांग की। उन्‍होंने राहत नहीं मिलने पर उच्च स्तर पर शिकायत करने की चेतावनी दी है। इस दौरान संजीव कुमार, हेमंत, करन, आभा, रीता त्यागी और प्रशांत कुमार मौजूद रहे।
खबर पर कमेंट करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.facebook.com/PatrikaNoida/posts/3096551663720110?__tn__=-R

कई साल पे पढ़ा रहे हैं बच्‍चों को

बता दें क‍ि हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग में कई साल से सैकड़ों शिक्षामित्र बच्‍चों को पढ़ा रहे हैं। इनके वेतन से ईपीएफ की कटौती नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है क‍ि कानपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जब वहां पर शिक्षामित्रों ने इस मामले को उठाया तो अफसरों की लापरवाही सामने आई थी। इसके बाद बीएसए के खाते सीज कर दिए गए थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो