scriptShraddha Lad speaks the language of confidence with her fashion flair | ट्रेडिशनल हो या स्टाइलिश वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न लुक से भी बढ़ता है आत्मविश्वास: श्रद्धा | Patrika News

ट्रेडिशनल हो या स्टाइलिश वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न लुक से भी बढ़ता है आत्मविश्वास: श्रद्धा

locationहापुड़Published: May 27, 2023 07:36:48 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

कपड़े और उनका पहनावा व्यक्तित्व की पहचान होते हैं। कपड़ों के पहनावे से आत्मविश्वास बढ़ता है। यह बातें श्रद्धा लाड ने फैशन के छात्रों से कही।

ma2701.jpg
आज फैशन के एक इंस्टीटयूट में फैशन के छात्रों को कपड़ों और उनके पहनावे के सेंस के बारे में जानकारी देते के लिए इन्फ्लूएंसर श्रद्धा लाड पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अक्सर कहा जाता है कि हमारे पहनावे दर्शाते हैं कि हम कौन हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.