ट्रेडिशनल हो या स्टाइलिश वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न लुक से भी बढ़ता है आत्मविश्वास: श्रद्धा
हापुड़Published: May 27, 2023 07:36:48 am
कपड़े और उनका पहनावा व्यक्तित्व की पहचान होते हैं। कपड़ों के पहनावे से आत्मविश्वास बढ़ता है। यह बातें श्रद्धा लाड ने फैशन के छात्रों से कही।
आज फैशन के एक इंस्टीटयूट में फैशन के छात्रों को कपड़ों और उनके पहनावे के सेंस के बारे में जानकारी देते के लिए इन्फ्लूएंसर श्रद्धा लाड पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अक्सर कहा जाता है कि हमारे पहनावे दर्शाते हैं कि हम कौन हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।