scriptआखिर क्यों युवक की मौत के बाद उसके साथियों पर दर्ज हुआ प्रकरण | After all, after the death of the young man, the episode was registere | Patrika News
हरदा

आखिर क्यों युवक की मौत के बाद उसके साथियों पर दर्ज हुआ प्रकरण

-ग्राम सुरजना लौटते वक्त हुआ था हादसा-पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच

हरदाJan 14, 2020 / 09:49 pm

Rahul Saran

Dead body

डेडबॉडी

हंडिया। ग्राम सुरजना निवासी एक युवक अपने दो साथियों के साथ नसरुल्लागंज से ग्राम सुरजना वापस लौटते समय बाइक से गिरकर घायल हो गया था। उसके साथी उसे अस्पताल ले जाने की जगह घायल हालत में घर छोड़ गए थे जिसे बाद में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया था जहां उसकी मौत हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर उसके दोनों साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम निवासी राहुल कीर अपने पड़ोसी भुजबल और दशरथ के साथ नसरुल्लागंज जिला सीहोर काका को सोमवार को पैसे देने गया था। नसरुल्लागंज से वापस लौटते समय भुजबल, दशरथ व राहुल तीनों ने रास्ते में जमकर शराब पी थी। इसी दौरान हंडिया आते समय रास्ते में बाइक से गिरने से राहुल के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट लग गई थी। उसके साथी युवकों द्वारा उसका उपचार नहीं कराते हुए राहुल को उसके घर छोड़ दिया था। उसके साथियों ने परिजनों को बस इतना ही बताया था कि बाइक फिसल गई थी जिससे हम लोग घायल हो गए हैं इसके बाद वे चले गए। बाद में घर में घायल युवक की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे जहां उसकी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी एसएस बघेल ने बताया कि मामले में राहुल के परिजनों द्वारा मामले की जानकारी थाने में दी गई है । मामले में लेते हुए भुजबल व दशरथ के विरुद्ध धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो