scriptआदिवासियों से पूछा पेंशन मिल रही | Asked the tribe to get pension | Patrika News
हरदा

आदिवासियों से पूछा पेंशन मिल रही

प्रदेश सरकार द्वारा
चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की हकीकत जानने बुधवार को कमिश्नर वीके बॉथम, आईजी
सतीश सक्सेना और कलेक्टर रजनीश

हरदाJun 03, 2015 / 11:09 pm

कमल राजपूत

Harda news

Harda news

हरदा/टेमागांव। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की हकीकत जानने बुधवार को कमिश्नर वीके बॉथम, आईजी सतीश सक्सेना और कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने वनग्राम बोरी के दात्रीढाना पहुंचे। कमिश्नर ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर उनसे पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने संबंधी जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें देरी से लाभ मिलने की बात कही। उन्होंने कलेक्टर और जिपं सीईओ एसप्रिया मिश्रा को योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन कराने पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

साथ ही बाथम ने निशक्तों को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया और पेंशन, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। अधिकारियों ने गांव में चल रहे एकीकृत जलग्रहण मिशन के कार्यो का भी निरीक्षण किया। इधर, गांव टेमागांव में कृषि महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर ने हितग्राहियों मूंग एवं उड़द सेंपल बीज वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो