scriptभूतड़ी अमावस्या आज : नर्मदा घाटों पर स्नान करने पर लगाई पाबंदी | Bhootri Amavasya today: ban on bathing on Narmada Ghats | Patrika News
हरदा

भूतड़ी अमावस्या आज : नर्मदा घाटों पर स्नान करने पर लगाई पाबंदी

– घाटों के मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर किया रास्ता बंद

हरदाMar 23, 2020 / 08:06 pm

बृजेश चौकसे

भूतड़ी अमावस्या आज : नर्मदा घाटों पर स्नान करने पर लगाई पाबंदी

– घाटों के मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर किया रास्ता बंद,- घाटों के मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर किया रास्ता बंद,- घाटों के मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर किया रास्ता बंद

हंडिया. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण छोटी भूतड़ी अमावस्या पर मंगलवार को नर्मदा घाटों पर स्नान करने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर रिद्धनाथ घाट, पेड़ी घाट, सड़क घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु नर्मदा स्नान नहीं कर पाएंगे। नायब तहसीलदार भरत अहिरवार ने बताया कि सभी नर्मदा घाटों पर नायब तहसीलदार, आरआई, चार पटवारी, चार होमगार्ड जवान, चार कोटवार एवं पंचायत सचिव तैनात किए गए हैं। इनकी 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि कोई भी श्रद्धालु नर्मदा में स्नान करने न जा सके। सोमवार दोपहर में एसडीएम एचएच चौधरी ने रिद्धनाथ घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हरदा शहर के बाहर हंडिया मार्ग पर भी पुलिस जवान व राजस्व विभाग के कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। जो नर्मदा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को वहीं रोककर वापस भेजेंगेे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को नर्मदा स्नान नहीं करने दिया जाएगा।
अमावस्या की पूर्व संध्या पर नर्मदा घाटों पर पहली मर्तबा रहा सन्नाटा
अमावस्या की पूर्व संध्या पर नर्मदा घाटों पर पहली बार सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा समूचे नगर में सोमवार से आगामी आदेश तक फल, सब्जियों, किराना, मेडिकल आदि आवश्यक दुकानें ही खोलने की मुनादी कराई गई। सोमवार अलसुबह व्यापारियों ने रोज की तरह दुकानें खोली। इससे होटलों एवं दुकानों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई। इस दौरान बस स्टैंड पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील की। उन्होंने दूध सब्जी एवं मेडिकल दुकान को छोड़ शेष सभी दुकानदारों से दुकान बंद करने को कहा। लोगों को सुरक्षित रहने के लिए घरों में रहने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि एक स्थान पर भीड़ ना लगाएं। थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने नगर में खुली अन्य दुकानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद कराया। यह पहला अवसर है, जब चैत्र मास चतुर्दशी पर नर्मदा घाटों पर सन्नाटा पसरा नजर आया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो