scriptसीसीटीवी कैमरे के सामने रखा बैग चोरी | CCTV cameras placed in front of bag thefts | Patrika News
हरदा

सीसीटीवी कैमरे के सामने रखा बैग चोरी

-विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

हरदाDec 22, 2016 / 09:33 pm

gurudatt rajvaidya

CCTV

CCTV

टिमरनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को परीक्षा कक्ष के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने से परीक्षार्थियों का बैग चोरी जाने पर रोष जताते हुए प्राचार्य आरके पाटिल को ज्ञापन सौंपा। परिषद के नगर अध्यक्ष मोहित सोलंकी ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र कुलदीप राजपूत लाखाखेड़ी, मयूर पारगे टिमरनी, राहुल कहार बाजनिया, सचिन जायसवाल छिदगांव परीक्षा में शामिल होने आए थे। उन्होंने बैग परीक्षा हाल के सामने सीसीटीवी कैमरे के सामने रखा था। कुलदीप की 10वीं, 12वीं की मार्कसीट, आधार कार्ड, 4 हजार रुपए और चारों विद्यार्थियों के स्मार्ट फोन रखे हुए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर आकर देखा तो बैग चोरी हो चुका था। जबकि शिक्षकों को सामान रखने के पूर्व सूचित किया गया था। सामान चोरी जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने अपने सुर बदल लिए और कहा कि हमने कॉलेज में मोबाइल लाने के लिए मना कर रखा है। सदस्यों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन अपनी लापरवाही छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रहा है। कॉलेज स्तर से एफआईआर दर्ज करवाना था, जो नहीं किया गया।
इनका कहना है…
थाना प्रभारी को चोरी के संबंध में जांच के लिए आवेदन लिखा गया है।
-आरके पाटिल, प्राचार्य, महाविद्यालय

Home / Harda / सीसीटीवी कैमरे के सामने रखा बैग चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो