scriptकांग्रेस के बंद का मिलाजुला असर रहा, घंटाघर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया | Congress's market closed | Patrika News
हरदा

कांग्रेस के बंद का मिलाजुला असर रहा, घंटाघर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया

विधायक और जिलाध्यक्ष ने अलग-अलग बाजार भ्रमण कर व्यापारियों से बंद का आह्वान किया

हरदाSep 11, 2018 / 11:46 am

sanjeev dubey

Congress's market closed

कांग्रेस के बंद का मिलाजुला असर रहा, घंटाघर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया

हरदा. पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए गए बाजार बंद के आह्वान का शहर में मिलाजुला असर रहा। सुबह से दुकानें रोज की तरह खुलने लगीं। इस दौरान कांग्रेसियों ने बाइक से शहर भ्रमण कर व्यापारियों से समर्थन मांगा। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार व विधायक डॉ. आरके दोगने सहित अन्य कांग्रेसियों ने दो ग्रुप में बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। हालांकि कांग्रेसियों के बाजार से हटने के बाद दुकानें खुलने लगी। इस दौरान कांग्रेसियों ने घंटाघर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। नारेबाजी करते कांग्रेसियों ने पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इसके बाद तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमें मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव ओम पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद व्यास, नानकराम बेनीवाल, बालकृष्ण पाटिल, राधेश्याम सिरोही, सेठी पटेल, सुरेंद्र बिश्नोई, सुरेंद्र सराफ, मुन्ना पटेल, धर्मेंद्र चौहान, योगानंद राजपूत, आमिर खान, धर्मेंद्र शिंदे आदि मौजूद रहे।
सत्तापक्ष ने बंद को बेअसर बताया
भाजपा ने कांग्रेस के बंद के आह्वान को बेअसर बताया है। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने बयान जारी कर कहा कि बंद का आह्वान करने वाली कांग्रेस यह भूल गई है कि यूपीए सरकार ने देश को कर्ज के जिस गड्ढे में धकेला था, उसे भरने की विवशता में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स कम नहीं कर पा रही है। पटेल ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताकर कांग्रेस अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरे के सिर फोड़ रही है। कांग्रेस राजनीतिक नौटंकी करने से बाज आए।
खिरकिया में कांग्रेस के बंद का रहा मिलाजुला असर
खिरकिया. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस द्वारा नगर बंद किया गया। दोपहर 12 बजे तक बंद के आव्हान का मिलाजुला असर रहा। कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नगर भ्रमण की खुली दुकानों को बंद करने का निवेदन दुकानदारों से किया। बंद के पश्चात दोपहर में छीपाबड़ महाराणा प्रताप चौक से साइकिल रैली निकालते हुए कांग्रेसी तहसील कार्यालय पहुंचे। रैली के दौरान बढ़ती हुई कीमत पर विरोध जताते हुए नारेबाजी की गई। तहसील कार्यालय में एसडीएम वीपी यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू पगारे, रामनिवास पटेल, सुगन भंडारी, शरद तोषनीवाल, सावन शर्मा, आनंद दरगड़, वीरेंद्र राजपूत, अनुरूप बायवार, असलम खान,आदि मौजूद थे।
चक्कर आने से गिरे ब्लाक अध्यक्ष –
साइकिल रैली में साइकिल चलाकर तहसील कार्यालय पहुंचे ब्लाक अध्यक्ष शंकरंिसह सोलंकी को चक्कर आने के कारण वह गश्त खाकर गिर गए। उन्हें वहां मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा संभाला गया।
टिमरनी. कांग्रेस के नगर बंद बेअसर रहा। नगर का बाजार पूरी तरह खुला रहा। कांग्रेसियों ने डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के मूल्य वृद्धि के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम एचआर चौधरी को ज्ञापन दिया। जिसमें डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दाम कम करने की मांग की। बताया कि सरकार ने डीजल पेट्रोल पर भारी टैक्स लगाकर और अधिक महंगा कर दिया है। डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के मूल्य में की गई वृद्धि को तत्काल वापस ली जाए। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी, विधानसभा कांग्रेसी प्रवक्ता सुभाष जायसवाल, हरिभाऊ गद्रे, ओपी मिश्रा, युसुफ गौरी, गिरीश घुरे, शैलेन्द्र वर्मा, प्रताप सिंह राजपूत, शशिकांत वर्मा, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे। कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल व गैस की टंकी रखकर विरोध भी जताया।
सिराली. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में सोमवार को नगर बंद रखा गया है। सिराली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल ने बताया कि भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा महंगाई के रूप में आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा ने चुनाव के पूर्व पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने का वादा किया था। लेकिन जनता को राहत देने के नाम पर टैक्स की वसूली में कमी नहीं की जा रही है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समर्थन में सभी व्यापारियां ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस मौके पर भूपेंद्र शाह ,अभिजीत शाह, उमेश पाटिल, पवन भायरे, मुकेश वर्मा, राजू फारूखी, राजेश पटेल, अर्जुन गुर्जर, संजू साद आदि मौजूद थे।
रहटगांव. केंद्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रहटगांव द्वारा बाजार बंद कराया गया । सोमवार सुबह पूरा बाजार शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा। इस दौरान चाय नाश्ता की दुकानें भी बंद रही। दुकानें दोपहर 12 बजे के बाद खोल दी गई। इस बीच सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शशिकांत वर्मा, परेश भारद्वाज, प्रवक्ता राजू सोलंकी, रामदीन पटेल, अनिल वर्मा ने कहा कि सरकार को डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े दाम वापस लेकर लोगों को राहत दिलाना चाहिए। भाजपा सरकार ने डीजल पेट्रोल पर भारी टैक्स लगाकर और महंगा कर दिया है। कांग्रेसियों ने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार प्रेम सिंह दीवान को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दाम करने की मांग की। इस मौके पर विजय शंकर पाठक, जगदीश गौर, विपिन नामदेव, देवीसिंह राजपूत, शौकत अली, अयूब खान, जमना टांक, शशिमोहन बांके, गौरव पगारे, इदरीश खोकर, अंकित जोशी आदि मौजूद थे।

Home / Harda / कांग्रेस के बंद का मिलाजुला असर रहा, घंटाघर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो