scriptभाकिसं के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेसी, मांगों का समर्थन किया | Congressmen joined the protest demonstration of bks | Patrika News
हरदा

भाकिसं के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेसी, मांगों का समर्थन किया

– किसानों ने आंदोलन के 9वें दिन अर्धनग्न प्रदर्शन किया

हरदाAug 07, 2020 / 10:05 pm

gurudatt rajvaidya

भाकिसं के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेसी, मांगों का समर्थन किया

भाकिसं के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेसी, मांगों का समर्थन किया

हरदा। भारतीय किसान संघ द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर किया जा रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को 9वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. आरके दोगने एवं किसान कांग्रेस के दिनेश यादव सहित अन्य कांग्रेसी भी धरना स्थल पहुंचे और संघ की मांगों का समर्थन किया। इसके पहले टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिजीत शाह भी धरना स्थल पर पहुंचकर मांगों को जायज ठहरा चुके हैं। दूसरी ओर सत्ता पक्ष के किसी भी जनप्रतिनिधि के धरनास्थल नहीं पहुंचने से किसान संघ में आक्रोश व्याप्त है। संघ के जिला मंत्री भगवानदास गौर ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता किसानों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि खुद को किसान पुत्र कहने वाले नेता आंदोलन की सुध नहीं ले रहे। इससे यह सिद्ध होता है चाहे सरकार किसी की भी हो किसानों के बारे में कोई नहीं सोचता। सब अपनी कुर्सी की चिंता करते हैं। किसानों के नाम पर दोबारा सत्ता पर काबिज हुए लोग उन्हें ही भूल गए। इधर, बेमियादी धरना प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को रहटगांव तहसील इकाई के सदस्यों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए। साथ ही मूंग बेच चुके किसानों को अंतर की राशि दी जाए। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चना का भुगतान जिन किसानों को महीनों बाद भी नहीं मिला उन्हें यह जल्द दिया जाए। नहरों की लाइनिंग का मुद्दा भी धरना प्रदर्शन में उठाया गया। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि अगर किसानों के प्रति शासन-प्रशासन का यही रवैया रहा तो अनुशासन एवं शांति प्रिय ढंग से किया जा रहा यह आंदोलन उग्ररूप भी धारण कर सकता है। धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं हरदा जिले के प्रभारी योगेंद्र सिंह भाम्बू, वरिष्ठ मार्गदर्शक हरिशंकर सारण, सह मंत्री राजनारायण गौर, रहटगांव तहसील अध्यक्ष लोकेश गौर, युवा वाहिनी जिला संयोजक आनंद पटेल, हरिओम गौर, विष्णु प्रसाद गौर, दीपक पटेल, आशीष पाटिल, राहुल भाटी, शिवशंकर गौर, रामभरोस गोलिया आदि शामिल रहे। शनिवार को हंडिया तहसील के किसानों द्वारा धरना दिया जाएगा।

Home / Harda / भाकिसं के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेसी, मांगों का समर्थन किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो