scriptतहसील कार्यालय में पहले की नारेबाजी, फिर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन | First sloganeering in Tehsil office, then memorandum gave to Tehsildar | Patrika News
हरदा

तहसील कार्यालय में पहले की नारेबाजी, फिर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

नगर पंचायत का दर्जा बनाये रखने दिया ज्ञापन, ग्राम पंचायत करने के निर्णय का विरोध

हरदाFeb 19, 2020 / 12:01 pm

Rahul Saran

harda, sirali, nagar panchayat, tehsildaar, gyapan

harda, sirali, nagar panchayat, tehsildaar, gyapan

सिराली। मध्यप्रदेश सरकार के सिराली को नगर पंचायत से हटाकर ग्राम पंचायत बनाने के निर्णय के विरोध में भाजपा के साथ शहर के व्यापारियों, किसानों, मजूदरों व आम नागरिकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तहसील कार्यालय ेमें राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। शहर के भाजप पदाधिकारियों के साथ ही व्यापारी, किसान सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में जमा हुए। इन लोगों ने रैली निकाली और तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील का दर्जा प्राप्त सिराली नगर पंचायत का पुन: विघटन करते हुए ग्राम पंचायत बनाने का निर्णय असंवैधानिक है इससे नागरिकों से कई सुविधाएं छिन जाएंगी। इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र सिंदा, रामशंकर गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मांगुले, सोनू पटेल, राजेश कुशवाह, भगवान सिंह चौहान, श्यामलाल बुच, ठाकुर नोवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Harda / तहसील कार्यालय में पहले की नारेबाजी, फिर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो