scriptटेंट लगाकर चल रही थी जुआं की फड़, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई | Gambling was going on with tents | Patrika News
हरदा

टेंट लगाकर चल रही थी जुआं की फड़, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

9 आरोपियों से 28 हजार रुपए व कार जप्त, 7 फरार

हरदाJul 09, 2020 / 09:01 pm

gurudatt rajvaidya

टेंट लगाकर चल रही थी जुआं की फड़, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

cortoon

खिरकिया. आदिवासी अंचल के इमलीढाना में नाले के पास टेंट लगाकर संचालित की जा रही जुआं फड़ पर छीपाबड़ पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। बुधवार देर शाम टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक सतीष, कौशल दीक्षित, रवीन्द्र, करन, प्रदीप पटेल, संजू सहित अन्य जवानों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान जुआं खेलते 9 जुआंरी पुलिस की पकड़ में आए। 7 फरार हो गए। पुलिस ने जुआं खेल रहे आरोपी रविशंकर पासी निवासी खेड़ीपुरा खिरकिया, गोपाल अग्रवाल खिरकिया, विक्की वर्मा हरदा, नफीज मजीद कुलहरदा, राजेश रामौतार हरदा, जमुनाप्रसाद चारूवा, गोपाल मराठा चारूवा, किशन कुचबंदिया हरदा, संजय श्रीवास्तव खिरकिया को मौके से पकड़ा। मुकेश यादव रोलगांव, अज्जू यादव हरदा, हकीम सोडलपूर, चिन्टू छनेरा, कल्लन चारूवा, बाबू चारूवा सहित अन्य फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 हजार 220 रुपए नगद जप्त किए। मौके से एमपी 12 टी 0489 सफेद रंग की कार भी जप्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआं एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि जुआं खेल रहे 9 आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
——-
फालोअप-
नगर में मिले नरमुंड को गड्ढा खोदकर दफनाया
खिरकिया. नगर में गत रात्रि को मिले नरमुंड को पुलिस की उपस्थिति में दफनाया गया। बाड़ी मैदान में एक मकान के पीछे झाडिय़ों के बीच बुधवार रात्रि को नरमुंड मिला था। इसके बाद नगर में सनसनी फैल गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर टीआई ज्ञानू जायसवाल ने एएसआई एस एल मालवीय को मौके पर भेजा। उन्होंने मौका मुआयना किया। गुरुवार को नर मुंड को कुड़ावा की ओर रेलवे लाइन की समीप गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। यह नरमुंड करीब 10 वर्ष पुराना बताया जा रहा हैं। जो किसी कुत्ते या अन्य जानवार द्वारा कहीं ओर से लाया जाना माना जा रहा है।

Home / Harda / टेंट लगाकर चल रही थी जुआं की फड़, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो