scriptफेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से मांगे जा रही राशि | Hacking Facebook ID, asking for money from acquaintances | Patrika News
हरदा

फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से मांगे जा रही राशि

पूर्व में भी हो चुके है इस प्रकार के मामले

हरदाJul 12, 2020 / 08:16 pm

gurudatt rajvaidya

फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से मांगे जा रही राशि

फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से मांगे जा रही राशि

खिरकिया. सायबर अपराधियों द्वारा लोगों की फेसबुक आईडी हैक की जा रही है। आईडी हैक करने के बाद फेसबुक आईडी से जुड़े परिचितो को मैसेज भेजे जा रहे है। इसमें राशि की मांग की जा रही है। नगर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। शनिवार को दूरदर्शन कलाकार, गायक एवं स्थानीय नागरिक सलिल साकल्ले की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई। इसके बाद उनके परिचितों को मैसेज भेजे जाने लगे। मैसेज के पहुंचने पर लोगों को शंका होने पर उन्होंने साकल्ले से संपर्क किया और फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी दी। साकल्ले ने समझदारी दिखाते हुए सबसे पहले अपनी आईडी को डिएक्टिव किया। हैकर द्वारा फेसबुक आईडी में जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के नंबर निकालकर फोन भी किया गया। इसमें गूगल पे आदि के माध्यम से राशि भेजने की रिक्वेस्ट भी की गई। इसके अलावा जबलपुर निवासरत उनके भाई को काल भी किया गया, लेकिन उन्होंने फर्जीवाड़ा समझते हुए सलिल साकल्ले को सूचित किया। साकल्ले ने बताया कि इस तरह हैक किया जाना चलन में हो गया है। इसमें समझदारी दिखाए जाने की आवश्यकता है। यदि किसी के पास इस प्रकार के मैसेज करता हैं, तो वह संबंधित को सूचना दें। साथ ही वह अपनी आईडी भी प्रारंभिक रूप से डिएक्टिवेट कर देंवे। ताकि कोई भी परिचित ऐसे जालसाजों के झांसे में न आ सकंे।

Home / Harda / फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से मांगे जा रही राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो