scriptहरदा में जरूरतमंद लोग इन मोबाइल नंबरों पर कॉल कर बुला सकते है निशुल्क भोजन | In Harda, needy people can call these mobile numbers and call for free | Patrika News
हरदा

हरदा में जरूरतमंद लोग इन मोबाइल नंबरों पर कॉल कर बुला सकते है निशुल्क भोजन

लाॅक डाउन के दौरान स्व सहायता संस्थाओं को भोजन व्यवस्था हेतु निर्देश जारी

हरदाMar 26, 2020 / 08:58 pm

gurudatt rajvaidya

हरदा में जरूरतमंद लोग इन मोबाइल नंबरों पर कॉल कर बुला सकते है निशुल्क भोजन

जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाते शहर के युवा

हरदा . कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रान्र्तगत कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में लाॅकडाउन के दौरान भोजन व्यवस्था हेतु स्व सहायता संस्थाओं को अनुमति प्रदान की है। जिले में आमजन की सुविधा हेतु ऐसे व्यक्ति जो अत्यंत गरीब है एवं लाॅक डाउन होने पर भोजन की उपलब्धता नहीं है को स्व सहायता संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करायी जावेगी साथ ही यह सुनिश्चित किया जावेगा कि जिन्हें भोजन कराया जा रहा है वहाँ एक साथ भीड़ एकत्रित न होवे इस संबंध सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया जावे। इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
भोजन व्यवस्था हेतु हरदा अनुविभाग में काशिफ खान (8815273288), मुजाहिद अली (7610181334), मकबूल हुसैन (9340664282), संदेश अग्रवाल (9630778836), आशिफ खान (7909346543), हिमेश अग्रवाल (9685254111), फयाज खान (7770883693), अशन खान (7985943427), शांति जैसानी (8770752229), आदित्य गार्गव (9425045469), अब्दुल आहद खान (9826226540), हेमन्त टाले (9826818006) तथा रेडक्राॅस सोसाइटी हरदा (9425044867, 9425004123) को अनुमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार हंडिया में रूकसाना बी (9977158236) तथा श्रीमती वर्षा वर्मा (9575091805), टिमरनी में पहल संस्था शास्त्री चैक टिमरनी (9425040601), शीतल राजेश जैन गाँधी चैक टिमरनी (9826874784), विजय कुमार दुबे वार्ड क्र. 6 एवं 7 टिमरनी (9826863663) एवं अरविन्द वशिष्ट वार्ड नम्बर 4 टिमरनी (9399993484), रहटगांव में गायत्री स्व सहायता समूह छीरपुरा (9669437158), श्रीराम स्व सहायता समूह रहटगांव (9111148861) तथा बाबा रामदेव सेवा समिति सोडलपुर (9826409096), खिरकिया में सांई मंदिर समिति सदस्य खिरकिया (9669802158 , 9977466331 , 8120734111 , 9926421683 , 9977976967) तथा सिराली में श्री साई मंदिर समिति सिराली (9977874544) को अनुमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने स्व सहायता संस्था एवं व्यक्तियों को निर्देशित किया है कि आपके द्वारा कराई जा रही व्यवस्थाओं में शासन के नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जावे। इस संबंध में प्रातः 10ः30 से 12 बजे एवं सायं 7 बजे से 8ः30 बजे तक नियत रहेगा।

Home / Harda / हरदा में जरूरतमंद लोग इन मोबाइल नंबरों पर कॉल कर बुला सकते है निशुल्क भोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो