scriptMp Bord Result 12 वीं में जीव विज्ञान समूह में चेतना स्टेट मैरिट में चौथे स्थान पर | mp board 10th or 12 th result and topper list | Patrika News
हरदा

Mp Bord Result 12 वीं में जीव विज्ञान समूह में चेतना स्टेट मैरिट में चौथे स्थान पर

मोबाइल पर भी छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखते रहे

हरदाMay 15, 2019 / 01:13 pm

sandeep nayak

CG Madarsa Board Result 2020

CG Madarsa Board Result: छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी, यहां ऐसे करें चेक

हरदा। हायर सेकंडरी परीक्षा 12 वीं की राज्य प्रावीण्य सूची में हरदा की सरस्वती शिशु मंदिर हरदा की छात्रा चेतना राजपूत ने जीव विज्ञान समूह में चौथा स्थान बनाया, कॉमर्स की राज्य प्रावीण्य सूची में खिरकिया की दिशा अग्रवाल 8 वें स्थान पर, हरदा 10 वीं में जिले का रिजल्ट 68.74 और 12 वीं में 85.07 प्रतिशत रहा। संभाग में 10 वीं में बैतूल पहले, हरदा दूसरे व होशंगाबाद तीसरे स्थान पर, 12 वीं में हरदा प्रथम, होशंगाबाद द्वितीय और बैतूल तृतीय स्थान पर रहा। रिजल्ट के बाद अव्वल आए छात्रों ने खुशी मनाई। रिजल्ट देखने के लिए कियोस्क सेंटरों पर विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी। मोबाइल पर भी छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखते रहे। संभाग में 10वीं में बैतूल पहले, हरदा दूसरे व होशंगाबाद तीसरे स्थान पर। 12वीं में हरदा पहले, होशंगाबाद दूसरे व बैतूल तीसरे स्थान पर।
जिले में 10 वीं में टॉप-थ्री
1. अनुज चौबे : सनराइज हाई स्कूल हरदा 488 अंक
2. खुशी यादव : सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल 487 अंक
3. वैशाली गुर्जर : फाउंडेशन ऑफ एजूकेशन 486 अंक
4. कंचन : फाउंडेशन ऑफ एजूकेशन 486 अंक

12 वीं में जिले के टॉपर
ह्यूमैनिटी ग्रुप
1. लक्ष्मी गर्वेंमेट हाइ स्कूल सोडलपुर 448 अंक
2. हर्षिता इंगले दिवाइन एकेडमी कमटाडा 448
3. संदीप गर्वेंमेंट हाइ स्कूल हरदा 445 अंक

साइंस ( मैथ्स-बायो ग्रुप)
1. प्रियंकर गोयल : सरस्वती विद्या मंदिर 472 अंक
2. नीलम : सरस्वती विद्या मंदिर 472 अंक
3. अनुरूद्ब गौर : सनसाइन पब्लिक स्कूल 469 अंक
कामर्स ग्रुप
1. मुस्कान : गल्र्स स्कूल खिरकिया 464 अंक
2. रंजना पटवारे : सरस्वती विद्या विहार टिमरनी 463 अंक

एग्रीकल्चर ग्रुप
1. दीपांशु : मां शारदा विद्या मंदिर छीपानेर 457 अंक

इन साइट पर देखें अपना रिजल्ट
www.results.patrika.com
www.mpresults.nic.in
www.mpbse.nic.in
www.examresult.net/mp
https://www.mpbse.mponline.gov.in
www.examresults.net
https://www.newsstate.com
https://www.fustresult.in

1. mobile app
google play store पर MPBSE MOBILE APP अथवा MP Mobile App Download करें एव Know your Result ·करने के बाद Roll No. Submit करें। इसके अतिरिक्त fastresult app अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
2. window app store पर MP Mobile app Download रिजल्ट देख सकते हैं।

MOBILE PHONE BROWSER के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए-

mpmobile.gov.in

3. हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम 2019 SMS ुपर प्राप्त करने के लिए
– 56263, 5676750 (all operators) पर SMS

– SMSSpaceSEND IT TO 56263

– SMS Space Send it to 5676750

Home / Harda / Mp Bord Result 12 वीं में जीव विज्ञान समूह में चेतना स्टेट मैरिट में चौथे स्थान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो