scriptइस बैंक में बिना हस्ताक्षर के ही निकल जाते हैं लाखों रुपए | pf bank story | Patrika News
हरदा

इस बैंक में बिना हस्ताक्षर के ही निकल जाते हैं लाखों रुपए

बिना हस्ताक्षर के ही निकल जाते हैं लाखों रुपए

हरदाMar 18, 2019 / 09:09 pm

बृजेश चौकसे

pf bank story

pf bank story

खिरकिया
नगर परिषद के कर्मचारियों की भविष्य निधि से निकली राशि के मामले में चौकी प्रभारी अविनाश पारदी द्वारा नगर पालिका पहुंच कर सीएमओ एवं कर्मचारियों के बयान लिए गए। इसमें सिर्फ 4 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए है। शेष कर्मचारियों के बयान लेकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। उल्लेखनीय है सीएमओ द्वारा बैंक में जानकारी बाबत पत्र देने के बाद कोई संतोषजनक कार्यवाही बैंक की तरफ से नहीं की गई। इसपर सीएमओ एवं सभी 14 कर्मचारियों ने उक्त मामले में आरोपी चतुर्भुज गुर्जर के नाम से थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
बिना हस्ताक्षर के बैंक से लाखों रुपए कैसे निकल गए
गौरतलब है कि एसबीआई की स्थानीय शाखा से कर्मचारियों की पीएफ राशि निकाली गई। करीब १० लाख रुपए निकाले गए। पीडि़त कर्मचारियों का कहना है वे कभी बैंक गए ही नहीं फिर उनके बिना हस्ताक्षर के बैंक से लाखों रुपए कैसे निकल गए?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो