scriptकृषि मंत्री की घोषणा के बाद भी शुरू नहीं हुई समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी | Purchase of moong has not started | Patrika News
हरदा

कृषि मंत्री की घोषणा के बाद भी शुरू नहीं हुई समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी

कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

हरदाJul 03, 2020 / 08:57 pm

gurudatt rajvaidya

कृषि मंत्री के घोषणा के बाद भी शुरू नहीं हुई समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी

कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

टिमरनी. किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू नहीं होने से व्यापारियों द्वारा औने-पौने दामों मेंं खरीदी जा रही है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को एसडीएम अंकिता त्रिपाठी को मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं स्थानीय विधायक संजय शाह के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता अभिजात शाह ने बताया कि टिमरनी मंडी में एक किसान का मूंग 23 सौ रुपए क्विंटल के भाव से खरीदा गया। सरकार को जल्द से जल्द समर्थन मूल्य पर मंूग की खरीदना शुरू करना चाहिए। 1 जून को कृषि मंत्री द्वारा 5 से 15 जून के बीच समर्थन मूल्य पर खरीदी चालू करने की घोषणा की गई थी। जिस पर भरोसा करते हुए उस समय किसानों ने 6500 रुपए के भाव होने के बाद भी मंूग नहीं बेची। अब किसान 2300 से 5 हजार रुपए के बीच मूंग बेचने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने आर्थिक तंगी के चलते कम भाव में मूंग की फसल बेच दी है, उन्हें भी सरकार भावांतर योजना के तहत राशि प्रदान करें। मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा १० जून को धरना आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राहुल जायसवाल, नागू पटेल, ओम सोलंकी, गोलू चौहान संदीप सोलंकी, राम भाटी, दिनेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र गुर्जर जतेंद्र सोनाकिया, शैंकी उपाध्याय, मयंक पटेल, ओपी मिश्रा आदि मौजूद थे।

Home / Harda / कृषि मंत्री की घोषणा के बाद भी शुरू नहीं हुई समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो