scriptVideo: गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिता को जमीन की राशि नही मिलने पर नाराज बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास | Youth attempted suicide at the venue of Republic Day celebrations | Patrika News
हरदा

Video: गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिता को जमीन की राशि नही मिलने पर नाराज बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास

आत्महत्या करने से एक माह पूर्व बेटे ने दी थी कलेक्टर को चैतावनी

हरदाJan 26, 2020 / 01:43 pm

poonam soni

Video: गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिता को जमीन की राशि नही मिलने पर नाराज बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास

Video: गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिता को जमीन की राशि नही मिलने पर नाराज बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास

हरदा/टिमरनी। गणतंत्र दिवस पर टिमरनी में आयोजित समारोह में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर कर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार यह घटना हरदा के टिमरनी में चल रहे गणतंत्र दिवस समारोह स्थल की है। जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिता के बेटे ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिससे कार्यक्रम स्थल पर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि बेटे को पिता की सरकारी भूमि एवं उसकी राशि न मिलने से यह कदम उठाया गया है।
LIVE VIDEO : मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण से पहले भिड़े कांग्रेसी, एक-दूसरे को मारे थप्पड़, जमकर चले लात घूंसे

पुलिस ने लिया हिरासत में
जानकारी के अनुसार माचिस की तीली जलाता उसके पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाना लेकर गई। टिमरनी के वार्ड नम्बर 7 में रहने वाले युवक दिनेश पिता स्व. श्यामलाल तिवारी के मुताबिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिता श्यामलाल तिवारी के नाम पर जमीन की मांग को लेकर वह कई दिन से अधिकारियों से गुहार लगा रहा है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। एक महीने पहले कलेक्टर को आवेदन देकर चेताया था कि गणतंत्र दिवस समारोह में उसे जमीन या राशि नहीं दी गई तो वह आत्मदाह करेगा। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
इसलिए किया आत्महत्या का प्रयास
युवक दिनेश ने बताया कि उनके पिता स्व. श्यामलाल तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रह चुके है। सरकार ने उनके नाम पर 5 एकड़ जमीन आवंटित की थी। जिसका भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा भूमि और उसका मूल्य नहीं दिया गया। दिनेश का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने भाजपा विधायक और प्रधानमंत्री कार्यालय तक करीबन 20 आवेदन दे चुके हैं। लेकिन इस पर सुनवाई नही हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो