scriptयुवक-युवतियों ने मंच से बेबाकी से दिया परिचय | Youth-girls introduces the introduction | Patrika News
हरदा

युवक-युवतियों ने मंच से बेबाकी से दिया परिचय

अग्रवाल समाज का 22वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

हरदाJan 07, 2018 / 11:30 pm

pradeep sahu

Youth-girls introduces the introduction

Youth-girls introduces the introduction

युवक-युवतियों ने मंच से बेबाकी से दिया परिचय

हरदा. अग्रवाल समाज के 22वें अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का रविवार को शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन का समापन सोमवार को होगा। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल व संजय बांकड़ा इंदौर उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने की। समारोह में मंच से युवक-युवतियों नेे बेबाकी से अपना परिचय दिया। करीब 250 युवक-युवती मंच पर पहुंचे। इस दौरान दो संबंध भी तय हुए हैं। अग्रवाल समाज सम्मेलन में 750 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। इसकी पुस्तिका का अतिथियों ने विमोचन भी किया। सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में आयोजित सम्मेलन में देश-प्रदेश के कई शहरों के लोग शामिल हुए। समाज की ओर से उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। समारोह में समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी के असमय निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लौवंशी समाज बनाएगा बच्चों के लिए छात्रावास

हरदा. जिले के गांव उंद्राकच्छ में रविवार को लोधा लौवंशी समाज की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर समाज के सदस्यों ने एकमत होकर सामाजिक बच्चों के लिए छात्रावास बनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरबी लौवंशी ने की। समाज के अध्यक्ष विनोद लौवंशी ने सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया गया। इटारसी से आए महेश लौवंशी ने उनके यहां २१ जनवरी होने वाले परिचय सम्मेलन और पत्रिका विमोचन की जानकारी दी गई। जेपी लौवंशी द्वारा रचित मन की मधुर चेतना काव्य संग्रह का विमोचन किया गया। लौवंशी ने बताया कि समाज के 10 वीं और 12 वीं में 6 5 और 70 प्रतिशत प्राप्त करते हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही हर बैठक में 5 पेड़ लगाने की बात कही।ग्राम में सक्रिय सदस्यों को जोड़कर ग्राम इकाई का गठन करने और आगामी बैठक २५ फरवरी को गांव उसकल्ली में आयोजित करने का निर्णय लिया।

Home / Harda / युवक-युवतियों ने मंच से बेबाकी से दिया परिचय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो