scriptशहर को मिलने जा रही बड़ी सौगात, बन रही कार्ययोजना | hardoi park construction near pond news in hindi | Patrika News
हरदोई

शहर को मिलने जा रही बड़ी सौगात, बन रही कार्ययोजना

यूपी हरदोई में शहर के लोगों को बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

हरदोईSep 20, 2018 / 11:49 am

आकांक्षा सिंह

hardoi

शहर को मिलने जा रही बड़ी सौगात, बन रही कार्ययोजना

हरदोई. यूपी हरदोई में शहर के लोगों को बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस तोहफे से शहर के लोगों को तमाम दिक्कतें तो दूर होंगी ही साथ ही आसपास का वातावरण भी ठीक हो जाएगा। हरदोई के डीएम पुलकित खरे ने मौका मुआयना कर पूरे मामले की कार्य योजना तैयार कराई है। जल्द ही यह कार्य योजना अमल में आ जाएगी। आपको बताते चलें कि इस शहर के सर्कुलर रोड जिसे कभी इमली रोड के नाम से जाना जाता था क्योंकि इस रोड पर इमली के पेड़ बहुत हुआ करते थे इसलिए इस रोड को इमली रोड कहा जाता था लेकिन बाद में इमली के पेड़ों का अस्तित्व समाप्त हो गया जिसकी वजह से इमली रोड की पहचान सर्कुलर रोड के रूप में हो गई।

इस रोड के निकट करीब 5 एकड़ से अधिक फैला जलकुंभी नुमा तालाब जो कि इलाके के लोगों के लिए कूड़ा कचरा की सड़ांध आदि परेशनी का सबब बना हुआ है। अब इस जलकुंभी तालाब को सजाने और संवारने का काम होने जा रहा है। ध्यान रहे 100 वर्ष से अधिक पुराने तालाब जलकुंभी के आसपास रिहायशी इलाका है और पिछले कई वर्षों से इस जलकुंभी नुमा तालाब की साफ-सफाई और इसे दुरुस्त कराए जाने की मांग होती रही है लेकिन शासन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि विशाल भूमि पर स्थित जलकुंभी नुमा तालाब पर अवैध कब्जे भी हो गये। इस बात की जानकारी जब जिलाधिकारी पुलकित खरे को मिली तो उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर इस जलकुंभी तालाब का निरीक्षण किया और इसके सुंदरीकरण कराने और सजाने-संवारने की कार्य योजना तैयार कराई। समझा जाता है कि जल्द ही यह कार्य योजना अमल में आएगी और यह तालाब सुंदरीकरण होके आस पास के इलाकों के लिए एक रमणीक स्थल के रूप में स्थापित हो सकता है और यहां पर डंप किया जाने वाला कूड़ा कचरा से होने वाली दिक्कतों से लोगों को निजात मिलेगी।

Home / Hardoi / शहर को मिलने जा रही बड़ी सौगात, बन रही कार्ययोजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो