scriptआक्सीजन सिलेंडर फटने से दो रेल कर्मी समेत 4 लोग झुलसे | Indian Railway Oxygen Cylinder Blast 2 employees Dead | Patrika News

आक्सीजन सिलेंडर फटने से दो रेल कर्मी समेत 4 लोग झुलसे

locationहरदोईPublished: Jun 26, 2022 05:03:51 pm

Submitted by:

Snigdha Singh

UP News: रेलवे टैक पर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बड़ी घटना हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत के साथ ही दो रेल कमर्चारी व दो दैनिक मजदूर हुए जख्मी।

Indian Railway Oxygen Cylinder Blast 2 employees Dead

Indian Railway Oxygen Cylinder Blast 2 employees Dead

थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो रेलवे कर्मचारियों समेत दो मजदूर भी घायल हो गए। घायल सभी चार लोगों को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बघौली थाना इलाके के बघौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को काम चल रहा था। बताया जाता है कि यहां पर बीसीएम मशीन से पत्थर छाने जाते हैं। जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ती है। यहां पर रविवार को भी काम चल रहा था और रेलवे के दो कर्मचारी और दो दैनिक मजदूर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। इन लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर नीचे जमीन पर रखा इसी बीच ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से चारों लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर सरकारी एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक डॉ.शक्ति सिंह ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। झुलसे लोगों का बेहतर इलाज प्रदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े – बिकरूकांड में असलहा जांच न करने पर तीन पीसीएस अफसरों पर जांच की लटकी तलवार

यह लोग हुए झुलसे

रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दैनिक मजदूर रामपुर बरेली निवासी मजदूर नरेश, बघौली थाना बरुआदा निवासी गुड्डू, हरदोई के साथ रेलवे कर्मचारी बिहार निवासी लालबाबू मेहता व हरियाणा निवासी गुलाब सिंह घायल हो गए। रेलवे के सुपरवाइजर धर्मपाल ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो