scriptबच्चे के पैदा होते ही दोनों हाथों में थी 6-6 अंगुलियां, दाई ने एक-एक काट दी, फिर जो हुआ पूरा शहर सुनकर हैरान | newborn baby died after chopped fingers | Patrika News
हरदोई

बच्चे के पैदा होते ही दोनों हाथों में थी 6-6 अंगुलियां, दाई ने एक-एक काट दी, फिर जो हुआ पूरा शहर सुनकर हैरान

फिर जो हुआ पूरा शहर सुनकर हैरान

हरदोईNov 11, 2019 / 10:52 am

Ruchi Sharma

बच्चे के पैदा होते ही दोनों हाथों में थी 6-6 अंगुलियां, दाई ने एक-एक काट दी, फिर जो हुआ पूरा शहर सुनकर हैरान

बच्चे के पैदा होते ही दोनों हाथों में थी 6-6 अंगुलियां, दाई ने एक-एक काट दी, फिर जो हुआ पूरा शहर सुनकर हैरान

हरदोई. जिले में एक नवजात की हाथों की एक-एक अंगुली काट दी गई। घटना में नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में बिलग्राम सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, स्वास्थ्य केंद्र में जन्मे नवजात के दोनों हाथों में 6-6 अंगुलियां थीं। इसके बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने नवजात के दोनों हाथों की एक-एक उंगली काट दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने महिला स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरोप है कि दाई विद्या देवी ने डॉक्टरों की सलाह के बिना ही शिशु की अंगुलियां काट दी। बताया जा रहा है कि उस वक्‍त डॉक्‍टर भी वहां मौजूद नहीं थे।
मामला बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र का है। दरअसल, ग्राम बाढ़ करेंखा निवासी रविंद्र की पत्नी लक्ष्मी ने रविवार को अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया था। रविंद्र के अनुसार, बेटे के दोनों हाथों में छह-छह अंगुलियां थी। कुछ देर बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उससे बिना पूछे नवजात की एक-एक अंगुली काट थी। जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा और पुत्र की हालत बिगड़ गई। हालत को बिगड़ता देखकर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। बाहर आते ही नवजात ने दम तोड़ दिया।
रविंद्र का आरोप है कि बच्चे के हाथ में 6-6 अंगुलियां हैं, इसकी जानकारी तक उन्हें नहीं दी गई। इतना ही नहीं डॉक्टर की गैर-मौजूदगी में ही नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की अंगुली काट दी। इस वजह से खून बहने लगा। आरोप है कि इसी हालत में जच्‍चा-बच्‍चा को स्‍वस्‍थ्‍य केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Home / Hardoi / बच्चे के पैदा होते ही दोनों हाथों में थी 6-6 अंगुलियां, दाई ने एक-एक काट दी, फिर जो हुआ पूरा शहर सुनकर हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो