scriptसपा के एक और ब्लाक प्रमुख की हिली कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव हुआ पेश | No confidence motion against Bilgram block pramukh in Hardoi UP News | Patrika News
हरदोई

सपा के एक और ब्लाक प्रमुख की हिली कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव हुआ पेश

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में BDC सदस्यों ने जिला प्रशासन को पत्र सौंपा है।

हरदोईOct 13, 2017 / 02:35 pm

नितिन श्रीवास्तव

No confidence motion against Bilgram block pramukh in Hardoi UP News

सपा के एक और ब्लाक प्रमुख की हिली कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव हुआ पेश

हरदोई. सपा नेता कप्तान सिंह यादव की पुत्रवधू और बिलग्राम ब्लॉक प्रमुख संतोष कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। सपा समर्थित बिलग्राम ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में BDC सदस्यों ने जिला प्रशासन को पत्र सौंपा है।
नहीं हुआ कोई विकास कार्य

बिलग्राम के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पृथ्वीराज सिंह के नेतृत्व में डीएम ऑफिस पहुंचे BDC सदस्यों ने ADM से कहा कि ब्लॉक में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। विकास कार्य के नाम पर जो पैसा आया उस पैसे का जमकर दुरुपयोग किया गया। क्षेत्र में कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं हो पाए इसीलिये आज आधे से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव किया है। इस मौके पर BJP विधायक आशीष सिंह भी डीएम ऑफिस में मौजूद रहे। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में निजाम बदलने के बाद सत्ताधारियों की नजरें जिले की ब्लाक प्रमुखों की कुर्सियों पर टिकी हुई है। पिछले दिनो अविश्वास प्रस्ताव के चलते टोडरपुर से ब्लाक प्रमुख उदयवीर सिंह की कुर्सी जा चुकी है जब कि टडियावां ब्लाक प्रमुख बंशीलाल व अहिरोरी ब्लाक प्रमुख इस्तीफा दे चुके हैं। यह सभी सपा समर्थित ब्लाक प्रमुख थे। अब एक और सपा समर्थित ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है।

डीएम आफिस में दिया गया अविश्वास प्रस्ताव

बिलग्राम ब्लॉक प्रमुख पर अविश्वास जताकर बीडीसी सदस्यों ने जिला प्रशासन के सामने प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव के समर्थन में करीब 64 सदस्यों ने हस्ताक्षर है। कुल 104 सदस्यों की संख्या से एक सदस्य की मृत्यु हो जाने के कारण सदन की संख्या 103 रह गयी है जिसमे से 64 सदस्यों के विरोध के चलते ब्लाक प्रमुख की कुर्सी हिलने लगी है। जिला प्रशासन के सामने पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु, प्रधान रामराज सिंह सुरेश यादव मुन्ना सिंह चौहान छोटे भैया राकेश सिंह विनोद कुशवाहा प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। अविश्वास प्रस्ताव में बीडीसी सदस्य रविंद्र कुमार, अनुराग सिंह, प्रमोद, मनीष, आत्माराम, प्रमोद कुमार, रामसागर, सुखवासी, रघुनाथ, राम बाबू, खुशीराम, रामचंद्र, रामकृपाल, अवधेश कुमार, सुरेश, अखिल, सुरेश, नरेश, पुनीत कुमार, रामकुमार, राजाबख्श, रामकृपाल, सावित्री, राकेश कुमार, मीरा देवी, प्रह्लाद सक्सेना, मंजू देवी, रेनू देवी, विनय कुमार, राजवीर, आशीष, राम अवतार, रामश्री, आशीष कुमार, सावित्री, अर्पित कुमार, महताब आलम, अनुपम, रमेश, राम रानी, सतीश, उषा, सत्यवती, तारावती, जय देवी, मिठाना, सरला, नंदा देवी, शिवराज, छेदालाल, शिवकली, रामा, शारदा देवी, मालती देवी ने आदि के नाम अनुमोदन के तौर पर नाम शामिल बताए गए है।

Home / Hardoi / सपा के एक और ब्लाक प्रमुख की हिली कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव हुआ पेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो