scriptअसली के हत्थे चढ़े नकली किन्नर, धुनाई के डर से भागे | Shemales climbed handle real fake, fled for fear of beating in chittorgarh | Patrika News
हरदोई

असली के हत्थे चढ़े नकली किन्नर, धुनाई के डर से भागे

नकली किन्नर नजमा की पॉक्सो में गिरफ्तारी के बाद शहर में नकली किन्नरों का बोलबाला कम नहीं हो रहा। गोल प्याऊ इलाके में लोगों से धन बटोर रहे तीन नकली किन्नर असली किन्नरों के हत्थे चढ़ गए, जो धुनाई के डर से भाग छूटे।

हरदोईAug 03, 2016 / 01:03 pm

tej narayan

नकली किन्नर नजमा की पॉक्सो में गिरफ्तारी के बाद शहर में नकली किन्नरों का बोलबाला कम नहीं हो रहा। गोल प्याऊ इलाके में लोगों से धन बटोर रहे तीन नकली किन्नर असली किन्नरों के हत्थे चढ़ गए, जो धुनाई के डर से भाग छूटे। 
Read:PATRIKA STING: सेक्स पावर बढाने की चाह घोल रही जवां रगों में जहर

चित्तौड़ में नकली किन्नर बन 35 साल शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में धन बटोरने का काम नजमा करता था। उसकी गिरफ्तारी की भनक लगते ही शहर में नकली किन्नरों ने यह काम शुरू कर दिया। ये बाइकों पर आते व कॉलोनियों में पैसे मांगकर लोगों को परेशान करते हैं। किन्नरों की मेवाड़ गद्दी की मुखिया रेखा भुआ को सूचना मिली तो वे शिष्यों के साथ चित्तौड़ पहुंची तो नकली किन्नर भाग छूटे।
Read:निजी अस्पतालों में गरीबों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए? हमें बताएं…

नकली किन्नरों से रहें सावधान

मेवाड़ गद्दी की मुखिया रेखा भुआ ने लोगों का आह्वान किया कि वे नकली किन्नरों से सावधान रहे, क्योंकि ये नेक वसूली के बहाने किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। रेखा भुआ ने बताया कि उन्होंने चित्तौड़ शहर में जजमानों से नेक लेन की जिम्मेदारी पांच शिष्य रानी, छमिया, मीना, आरती व पूजा को दी है। किन्नर समाज नियमों और हक के अनुसार चित्तौड़ में मांगलिक कार्य, पुत्र जन्म, होली, दीपावली पर नेक वसूल करेंगे।
तो हमें और पुलिस को दें सूचना

रेखा भुआ ने मंगलवार को गोल प्याऊ में लोगों से संपर्क कर कहा कि यदि नकली किन्नर धन बटोरने को पहुंचते हैं तो इसकी सूचना उन्हें मोबाइल पर दें या नकली को पुलिस को सौंप दें ताकि नकली किन्नर लोगों को परेशान न करें। 

Home / Hardoi / असली के हत्थे चढ़े नकली किन्नर, धुनाई के डर से भागे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो