scriptडूंगरपुर : फतहगढ़ी बनेगा पयर्टन हब | Dungarpur: Fatehghari will become Tourist Hub | Patrika News
हाथरस

डूंगरपुर : फतहगढ़ी बनेगा पयर्टन हब

म्यूजिकल फव्वारा, भारत माता मंदिर और सनसेट प्वाइंट रहेंगे आकर्षण

हाथरसJan 31, 2017 / 06:44 pm

Ashish vajpayee

Dungarpur: Fatehghari will become Tourist Hub

Dungarpur: Fatehghari will become Tourist Hub

पहाड़ों की नगरी डूंगरपुर की छटा दिनों दिन बदल रही है। पहले शहर में सुकून के पल तलाशें नहीं मिल पाते थे, लेकिन अब कई स्थल पर्यटन दृष्टि से उभर रहे हैं। फतहगढ़ी बरसों बरस बाद आज भी उनमें सिरमौर है।
नगरपरिषद की ओर से इन दिनों फतहगढ़ी पर युद्धस्तर पर काम चल रहे हैं। इनमें पहाड़ी तक चौपहिया वाहन ले जाने के लिए सीसी सड़क बन रही हैं। वहीं फतह हनुमान मंदिर के पास ही म्यूजिकल फव्वारा तथा बैठक व्यवस्था का काम जोरों पर है। इसके अलावा सनसेट पोईन्ट भी विकसित किया है।
पहाड़ी पर भारत माता मंदिर के लिए भी प्लेटफार्म तैयार हो रहा है। इसके अलावा फव्वारे, आकर्षक लाईटिंग होगी। सड़क के किनारे तथा पहाड़ी पर फुलों की क्यारियां सहित अन्य पौधरोपण भी हो रहा है। संभवतया मार्च माह तक फतहगढ़ी के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

Home / Hathras / डूंगरपुर : फतहगढ़ी बनेगा पयर्टन हब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो