scriptLoksabha Election 2019: सीमा पर तैनात जवान ऐसे करेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग ने की विशेष व्यवस्था | how Army jawan can vote in loksabha election 2019 from their location | Patrika News
हाथरस

Loksabha Election 2019: सीमा पर तैनात जवान ऐसे करेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग ने की विशेष व्यवस्था

हाथरस के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि Loksabha Election में सेना के जवान और निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन की डयूटी करने वाले लोग कैसे कर सकते हैं मतदान।

हाथरसApr 04, 2019 / 11:04 am

suchita mishra

हाथरस। देश की सीमा पर तैनात जवान भी देश के नागरिक होते हैं। लिहाजा देश की सरकार चुनने का उनका भी उतना ही अधिकार है, जितना आम नागरिक का। सेना के इन जवानों के कारण ही हमारा लोकतांत्रिक देश सुरक्षित है। इस बार निर्वाचन आयोग ने इन जवानों को मतदान करने की विशेष सुविधा मुहैया करायी है।
तीन प्रकार के होते हैं मतदाता
हाथरस के उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन प्रकार के मतदाता चुनाव में भाग लेते हैं। पहली श्रेणी में वो मतदाता होते हैं जो सेनाओं में बॉर्डर पर काम कर रहे होते हैं। दूसरी श्रेणी में वो मतदाता होते हैे जो विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन की डयूटी करते हैं। तीसरी श्रेणी में आम मतदाता होते हैं। तीनों तरह की मतदाताओं के लिए अलग अलग तरह के बैलेट पेपर बनते हैं। पहली श्रेणी के मतदाता को सर्विस वोटर कहा जाता है। हाथरस लोकसभा सीट पर 6 हजार 803 पुरुष व 146 महिला मतदाता यानी कुल मिलाकर 6 हजार 949 सर्विस क्लास यानी पहली श्रेणी के मतदाता हैं।
सेना के जवानों के लिए ये है प्रावधान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस बार निर्वाचन आयोग ने पहली श्रेणी के सर्विस वोटरों को विशेष सुविधा मुहैया कराई है। इन्हें इलेक्ट्रॉनिकली बैलेट पेपर ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए सेना मुख्यालयों से इनके नाम, ई-मेल एड्रेस मंगाए गए हैं। सेना मुख्यालयों को यहां से बैलेट पेपर ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। जब ई-मेल के माध्यम से उन्हें बैलेट पेपर प्राप्त होगा। उसके बाद दो तरह के लिफाफे उन्हें भेजे जात हैं, एक में इस बात की घोषणा होती है कि यह सैन्य सेवाओं में है, उनका कमांडिंग अफसर इस बात को प्रमणित करता है। दूसरे लिफाफे में वो अपना बैलेट पेपर इस्तेमाल करने के बाद उसमें रखते हैं। उन्होंने बताया दोनों लिफाफे डाक द्वारा भेजे जाते हैं। मतगणना की सुबह सात बजे तक जितने भी मतपत्र डाक से प्राप्त होते हैं उन्हें काउंटिंग में लिया जाता है। उनकी काउंटिंग सबसे पहले की जाती है।
क्यूआर कोड से होगी सही बैलेट पेपर की जांच
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हाथरस ने बताया कि जांचने के लिए क्यूआर कोड की मदद ली जाएगी। ये वही बैलेट पेपर है, इसके लिए जो बैलेट पेपर ट्रांसफर किया जाएगा, उस पर एक यूनिक कोड (क्यूआर कोड) उत्पन्न होगा। बैलेट पेपर आने के बाद उस कोड को क्यूआर कोड रीडर से जांचा जाएगा। उसके बाद ही उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा।
दूसरे व तीसरी श्रेणी के मतदाताओं के लिए ये है व्यवस्था
इसके अलावा निर्वाचन कार्य की सेवाओं में लगे मतदाताओं को दो प्रकार की मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट देकर व पोस्टल बैलेट के माध्यम से। वहीं तीसरे प्रकार के सामान्य वोटर के लिए मतदान करने का तरीका सामान्य है। उन्हें मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालना होता है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Hathras / Loksabha Election 2019: सीमा पर तैनात जवान ऐसे करेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग ने की विशेष व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो