
सर्दियों का समय चल रहा है और ठंडी हवाओं की चपेट में हम पड़ गए हैं। इस मौसम में गर्म कपड़े पहनना सबका पसंदीदा तरीका है अपने आप को गर्म रखने का। लोग ठंड की चपेट में अक्सर गर्म ड्रिंक्स का सहारा लेते हैं, जिसमें से एक है गरम दूध। रात को सोने से पहले गुनगुना दूध पीना बहुत ही सामान्य है, और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। चलिए, इसके फायदे और सेवन के तरीके को विस्तार से समझते हैं।

सर्दियों में दूध पीने का सही समय? Right Time Of Drinking Milk in winterचाहे गर्मियों का मौसम हो या सर्दियों का, दूध कभी भी पी सकते हैं। लेकिन सुबह के समय या रात को सोने से 2 से 3 घंटे पहले दूध पीना अच्छा माना जाता है। रात को सोने से पहले दूध पीने से अच्छी नींद आती है और सुबह के समय दूध पीने से आपको ऊर्जा और प्रोटीन मिलता है। इसे पचाने में भी समय लगता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं।

सर्दियों में कौनसे मसालों के साथ पिएं दूध? Winter Spices To Be Added in Milk सर्दियों में आप दूध में कुछ मसाले मिलाकर पी सकते हैं, जैसे हल्दी पाउडर, दालचीनी पाउडर, लौंग, काली मिर्च आदि। इनका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को गर्मी मिलती है।

सर्दी के इन फूड के साथ दूध नहीं पीना चाहिए? With which winter food should you not drink milk?सर्दियों में बहुत से लोग मूंगफली या मूंगफली से बनी चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन यदि आपने दूध पी लिया हो या पीने वाले हैं, तो मूंगफली से बचें। क्योंकि मूंगफली खाने के तुरंत बाद दूध पीने से अपच की परेशानी हो सकती है। इससे दूध को पचाने में काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि मूंगफली खाने के तुरंत बाद दूध न पिएं।

सर्दियों में दूध पीने का सही तरीका: - दूध को गर्म करके पीना चाहिए।- दूध में थोड़ी सी हल्दी या अदरक मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम से बचाव होता है।- रात को सोने से पहले दूध पीने से अच्छी नींद आती है।