scriptBenefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल | amazing benefits of green onion | Patrika News
स्वास्थ्य

Benefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल

Benefits Of Green Onion: प्याज का सेवन तो आप सभी करते ही होंगें पर क्या आपको पता है कि हरी प्याज भी उतनी ही फायदेमंद होती है। इससे होने वाले फायदों के बारे में आपको भी जानना चाहिए।

नई दिल्लीOct 01, 2021 / 05:16 pm

Neelam Chouhan

Benefits Of Green Onion

Benefits Of Green Onion

नई दिल्ली। Benefits Of Green Onion: प्याज की तरह हरे प्याज का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। हरे प्याज में कार्बोहाइड्रेट,विटामिन सी,फॉस्पोरस,कैल्शियम,सल्फर आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है। हरे प्याज को भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि इसकी सब्जी,सलाद आदि तरीकों से इसका सेवन किया जा सकता है। ये दातों को मजबूत रखते हैं। और पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाते हैं। ये स्वादिष्ट है साथ ही साथ शरीर को अनगिनत लाभ मिलते हैं। वहीं इसकी पत्तियों में मौजूद पोषक तत्त्व हमारे सेहत को तंदुरस्त रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इसलिए चलिए जानते हैं हरी प्याज से होने वाले अनेकों बेहतरीन फायदे के बार्रे में।
हाई ब्लड प्रेशर
यदि आप भी हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट हैं तो हरी प्याज का सेवन जरूर करें। इसमें सल्फर कंपाउंड की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो कि हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी को कंट्रोल में रखने में मदद करती है।
Benefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल
पाचन शक्ति के लिए
हरे प्याज के फायदे की बात करें तो इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है। जो पाचन शक्ति को बेहतर बनाए रखने में फायदेमंद होती है। आप हरे प्याज को किसी भी रूप में अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये पेट से जुड़ी बीमारियों को कम करने में लाभदायक होती है।
Benefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल
डायबिटीज
डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए हरी प्याज का सेवन अत्यंत लाभदायक होता है। इसमें सल्फर कंपाउंड की भरपूर मात्रा होती है। जिसके कारण ये इन्सुलिन बनाने की क्षमता को बढ़ा देती है। माना जाता है कि इसके सेवन से डायबिटीज जैसी बीमारी दूर रहती है।
Benefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल
वेट कंट्रोल
यदि आप जरूरत से ज्यादा वजन के बढ़ने से परेशान हैं तो हरी प्याज को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं। हरे प्याज में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। जो वजन को नियंत्रण में रखने में मदद करती है।
Benefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल
आंखों की रोशनी के लिए
हरी प्याज के सेवन से आंखों की रोशनी भी तेज होती है। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। वहीं इसमें कैरोटीनॉयड नामक एक तत्त्व होता है को कि आंखों की रोशनी को तेज बनाए रखता है।
Benefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल

Home / Health / Benefits Of Green Onion: हरे प्याज सेहत के लिए होते हैं फायदेमंद,जरूर करें इन्हें डाइट में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो