scriptवायरस से बचाव में कितने कारगर हैं कपड़े के मास्क | CDC recommends everyone wear cloth face masks to slow COVID-19 spread | Patrika News
स्वास्थ्य

वायरस से बचाव में कितने कारगर हैं कपड़े के मास्क

अमरीकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र या सीडीसी अब नागरिकों को भीड़भाड़ वाली जगहों और सार्वजनिक स्थानों पर कपड़े का मास्क चेहरे पर पहनने की सलाह दे रहा है।

जयपुरApr 08, 2020 / 02:28 pm

Mohmad Imran

वायरस से बचाव में कितने कारगर हैं कपड़े के मास्क

वायरस से बचाव में कितने कारगर हैं कपड़े के मास्क

कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होने के बाद अमरीकी सरकार से काफी बहस के बाद सीडीसी अब आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा एवं मुंह ढंकने की सलाह दी है। पूर्व की सलाह को पलटते हुए अमरीकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र या सीडीसी अब नागरिकों को भीड़भाड़ वाली जगहों और सार्वजनिक स्थानों पर कपड़े का मास्क चेहरे पर पहनने की सलाह दे रहा है। सीडीसी का कहना है कि यह सलाह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो सीओवीआईडी-19 ट्रांसमिशन की बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। सीडीसी का कहना है कि नए वैज्ञानिक शोध में सामने आया है कि कोविड-१९वायरस कई मामलों में संक्रमित व्यति में कोई लक्षण नजर नहीं आते। ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टैंसिंगही एकमात्र उपाय है।सीडीसी का कहना है कि हर किसी को सर्जिकल या एन-95 या 99 मास्क पहनने की जरुरत नहीं है। दरअसल सीडीसी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अमरीका में एन-95 मास्क हेल्थकेयर वर्कर्स और अन्य फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों के लिए आरक्षित हैं।

Home / Health / वायरस से बचाव में कितने कारगर हैं कपड़े के मास्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो