scriptदिवाली के बाद घट गए कोरोना के मरीज, ये रहा नया आंकड़ा | Corona patients decreased after Diwali | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

दिवाली के बाद घट गए कोरोना के मरीज, ये रहा नया आंकड़ा

भारत में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 4,65,478 है। तक कुल 82,49,579 मरीज ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्लीNov 16, 2020 / 04:50 pm

विकास गुप्ता

दिवाली के बाद घट गए कोरोना के मरीज, ये रहा नया आंकड़ा

दिवाली के बाद घट गए कोरोना के मरीज, ये रहा नया आंकड़ा

नई दिल्ली । दिवाली के बाद सोमवार को देश में कोविड-19 के महज 30,548 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह जुलाई के बाद से दर्ज किया गया सबसे कम आंकड़ा है। बीते 24 घंटे में 435 मौतें हुई हैं, जबकि 43,851 मरीज वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं।

रिकवरी रेट में सुधार –
नए आंकड़ों को मिलाते हुए देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 88,45,127 और 1,30,070 है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 4,65,478 है। अब तक कुल 82,49,579 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 93.09 और मृत्यु दर 1.47 फीसदी पर बनी हुई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को 8,61,706 अधिक नमूनों का परीक्षण किया, जिसे मिलाते हुए अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 12,56,98,525 बैठती है। महाराष्ट्र अब भी वायरस से प्रभावित राज्यों की सूची में अव्वल स्थान पर है। यहां कुल मामलों की संख्या 17,47,242 है। यहां सक्रिय मामले 85,889 है और हुई मौतों की संख्या 45,974 है।

Home / Health / Body & Soul / दिवाली के बाद घट गए कोरोना के मरीज, ये रहा नया आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो