स्वास्थ्य

जीरा, सौंफ और अजवायन की गोलियां करती हैं कीड़ों से बचाव

बच्चों के पेट में कीड़े होने से पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी आदि लक्षण दिखते हैं। कीड़ों से बचाव में घरेलू उपाय भी कारगर हैं।

जयपुरAug 12, 2020 / 02:37 pm

Hemant Pandey

जीरा, सौंफ और अजवायन की गोलियां करती हैं कीड़ों से बचाव

बच्चों के पेट में कीड़े होने से पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी आदि लक्षण दिखते हैं। कीड़ों से बचाव में घरेलू उपाय भी कारगर हैं।
एक-एक हिस्सा जीरा-सौंफ और आधा हिस्सा अजवायन को हींग के साथ ïïïघी में भून लें और गुड़ के साथ गोलियां बना लें। बच्चा छोटा है तो 2-3 गोलियां और बड़ा है तो 5-6 गोलियां सुबह-शाम को दें।
अमलताश के फल का गुदा निकालकर दूध के साथ उबाल लें। इसे कुछ दिनों तक रोज दें।
अमलताश के फल को सुखाकर सेंधा नमक-गुड़ के साथ गोलियां बनाकर दें।
रात को सोने से पहले 10 ग्राम कलौजी को पीसकर 3 चम्मच शहद के साथ देने से भी फायदा होता है।
-50मिली. मूली और गाजर के रस को कालीमिर्च के चूर्ण के साथ मिलाकर देने से फायदा होता है। इसको गुड़ के साथ देने चाहिए। इसे सुबह-शाम 3-4 दिनों तक पिलाने से राहत मिलती है।
डॉ. राकेश नागर, आयुर्वेद विशेषज्ञ

Home / Health / जीरा, सौंफ और अजवायन की गोलियां करती हैं कीड़ों से बचाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.