scriptसेहतमंद और फिट रहने के लिए करें ये स्पेशल वर्कआउट | Do these special workouts to stay healthy and fit | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

सेहतमंद और फिट रहने के लिए करें ये स्पेशल वर्कआउट

अगर आप वर्कआउट के पुराने तरीकों से ऊब चुके हैं, तो अपनी जरूरत के मुताबिक आजमा सकते हैं दुनिया के दूसरे हिस्सों में प्रचलित ये अनूठे और मजेदार वर्कआउट्स।

जयपुरAug 31, 2020 / 11:34 pm

विकास गुप्ता

सेहतमंद और फिट रहने के लिए करें ये स्पेशल वर्कआउट

Do these special workouts to stay healthy and fit

अगर आप वर्कआउट के पुराने तरीकों से ऊब चुके हैं, तो अपनी जरूरत के मुताबिक आजमा सकते हैं दुनिया के दूसरे हिस्सों में प्रचलित ये अनूठे और मजेदार वर्कआउट्स। लेकिन फिटनेस एक्सपर्ट की राय जरूर लें
हूला हूप वर्कआउट-
हॉलीवुड सेलीब्रिटीज के बीच हूप्नोटिका के नाम से मशहूर यह लेटेस्ट वर्कआउट वेट लॉस के लिए असरदार माना जाता है। इससे पूरे शरीर का वर्कआउट हो जाने की वजह से यह न सिर्फ शरीर का लचीलापन और संतुलन सुधारता है बल्कि हाथ-पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करते हुए उनकी टोनिंग भी करता है। कमर के आस-पास हूप को घुमाते हुए पैर के अंगूठों पर दबाव देने और हाथों को ऊंचा रखने से जो मूवमेंट होते हैं उनसे शरीर और हूप को संतुलित रखने के लिए जिस एकाग्रता की जरूरत होती है उससे दिमाग की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है। इससे कैलोरी तो बर्न होती ही है, तनाव भी कम होता है।
ट्रेडमिल योगा
यह वर्कआउट ट्रेडमिल वॉकिंग (5 किमी प्रति घंटे की गति पर) और रेगुलर योगा का फ्यूजन यानी ट्रोगा है। इससे शरीर के ऊपरी हिस्से का लचीलापन बढ़ता है, पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और शरीर को कार्डियो वर्कआउट मिलता है। ट्रेडमिल वॉक से स्टेमिना बढ़ता है और योग मुद्राएं लचीलापन एवं ब्रीदिंग पैटर्न सुधारती हैं। इसमें ट्रेडमिल पर वॉक करते हुए हाथों की स्ट्रेचिंग और योग मुद्राएं की जाती हैं।
डॉग योगा-
डो गा के नाम से प्रचलित यह वर्कआउट अमरीका में लेटेस्ट फिटनेस के्रज है। डॉग में स्ट्रेचिंग की आदत होती है। इस वर्कआउट में कुत्ते के साथ इंसान भी योगा करते हैं। इसमें कुत्ते को अपने पोज सिखाए जाते हैं और उसके साथ मनोरंजन करते हुए, बिना बोरियत के योगा करते हैं। इससे पेट के साथ बॉन्डिंग तो इम्पू्रव होती ही है, डॉग और उसका मालिक दोनों फिट भी रहते हैं। लेकिन डॉग को सही ट्रेनिंग भी जरूरी है।
रेट्रो रनिंग-
पीछे की ओर दौड़ लगाने वाली यह एक्सरसाइज यूरोप और जापान में लोकप्रिय है। सामान्य दौड़ के 1000 कदम और बैकवार्ड रनिंग के 100 कदम बराबर असर करते हैं। इससे कमर दर्द या घुटनों के दर्द से भी बचाव होता है। यह पिंडलियों को भी मजबूत करती है।

Home / Health / Body & Soul / सेहतमंद और फिट रहने के लिए करें ये स्पेशल वर्कआउट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो