script‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए इंटरनेट से नहीं, चिकित्सक से मिलें’ | For health related problems, meet doctor instead of internet : Study | Patrika News
स्वास्थ्य

‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए इंटरनेट से नहीं, चिकित्सक से मिलें’

आजकल जैसी ही हमें कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है, हम इंटरनेट पर उसके बारे में जानकारी लेना शुरू कर देते हैं।

May 10, 2018 / 12:37 pm

जमील खान

Doctor

आजकल जैसी ही हमें कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है, हम इंटरनेट पर उसके बारे में जानकारी लेना शुरू कर देते हैं। जानकारी तक तो यह बात सही है, लेकिन इससे आगे जाकर इलाज शुरू करना आपके जीवन को जोखिम में डाल सकता है। यह बात एक शोध में सामने आई है। गूगल से जानकारी के बाद इलाज शुरू कर देने को सायबरकॉंड्रिया कहा जाता है। इसमें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे मे खुद ही ऑनलाइन निदान करने की प्रवृत्ति पैदा हो जाती है।

Home / Health / ‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए इंटरनेट से नहीं, चिकित्सक से मिलें’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो