स्वास्थ्य

जानें क्या हार्ट हेल्थ का पढ़ता है आपके उम्र पर भी असर

आज के इस आर्टिकल में हम हार्ट अटैक के विषय में बात करेंगे आज हम आपको बताएंगे कि कैसे हार्टअटैक आपकी उम्र पर असर डाल रहा है।

नई दिल्लीJan 28, 2022 / 12:06 pm

Divya Kashyap

How to Prevent Heart Attack and Stroke

भारत दिन-ब-दिन हार्ट अटैक से जान जाने वाले लोगों की संख्या में आगे बढ़ता जा रहा है । हमारे खान पान रहन सहन में आए बदलाव का असर हमारे जीवन पर साफ दिख रहा है। तनावपूर्ण जिंदगी का असर हमारे हार्ट के लाइफ पर भी पड़ रहा है । हेल्दी हार्ट के लिए स्ट्रेस किसी बीमारी से कम नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हार्ट हेल्थ पर होने वाला असर आपके उम्र पर भी पड़ रहा है। हार्ट की समस्या से जुड़ने के बाद आपके उम्र के कम होने के चांसेस अधिक हो जाते हैं इसके अलावा हॉट संबंधित बीमारी का असर आपके चेहरे पर भी दिखने लगता है। आपके शरीर में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। जो इस बात का संकेत देते हैं कि आपकी उम्र बढ़ती जा रही है।
कारण
जब नसों में क्लॉटिंग हो जाती है तो खून दिल तक पहुंचने में असमर्थ होता है। जिसके कारण दिल को ऑक्सीजन मिलना बंद हो जाती है और हार्ट अटैक की स्थिति आ जाती है। हार्ट अटैक को मायोकार्डियल इन्फ़्रैक्शन भी कहा जाता है। यह अटैक किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा होता है लेकिन यदि तुरंत उपचार मिल जाए तो व्यक्ति को बचाया जा सकता है।
तनाव का पड़ता है दिल पर गहरा प्रभाव
स्ट्रेस की स्थिति में शरीर अड्रेनलिन हॉर्मोन्स रिलीज करता है इससे सांस की रफ्तार से लेकर हार्ट रेट तक बढ़ जाती है। साथ ही में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। इस स्थिति में शरीर कॉर्टिसॉल नाम का हॉर्मोन भी रिलीज करता है ताकि स्ट्रेस से निपटा जा सके। लगातार स्ट्रेस के कारण अड्रेनलिन और कॉर्टिसॉल का बार-बार ज्यादा रिलीज होना ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल आदि को बुरी तरह प्रभावित करता है, इससे दिल में पंप होने वाले खून व उसे पहुंचने वाली ऑक्सिजन की मात्रा प्रभावित होती है। इस दबाव के पड़ने से दिल की नर्व्स या तो बहुत ढीली पड़ जाती हैं या फिर कड़क हो जाती हैं जिससे हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर हो सकता है।
इसलिए आज के समय में जरूरी है कि आप अपने खानपान के साथ-साथ अपने विचारों का भी ध्यान रखें और अपने आप को संतुलन में रखें । योगा ध्यान आदि का सहारा लेकर अपने मन को शांत रखने की कोशिश करें । और अस्थिरता की ओर कदम बढ़ाए ऐसा करने से आपको उच्च रक्तचाप और दिल संबंधित बीमारियों की समस्या कम होगी।
यह भी पढ़ें

Health tips: ठंड के मौसम में चार चीजों का सेवन जरूर करें

Home / Health / जानें क्या हार्ट हेल्थ का पढ़ता है आपके उम्र पर भी असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.