ज्यादातर पुरुषों में होने वाला आनुवांशिक रोग है जिसमें शरीर से रक्त का बहना बंद नहीं होता। इसे लाइलाज बीमारी माना जाता है। बिना चोट लगे भी कोहनी, घुटना या कूल्हे आदि में आंतरिक रक्तस्राव से जोड़ सूज जाते हैं जिससे असहनीय पीड़ा होती है और विकलांगता का खतरा बढ़ जाता है। चोट या दुर्घटना की स्थिति में यह बीमारी जानलेवा साबित होती है।