scripthome and natural remedies for Asthma | Health tips : जाने अस्थमा को ठीक करने के घरेलू उपचार | Patrika News

Health tips : जाने अस्थमा को ठीक करने के घरेलू उपचार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2021 09:22:14 am

Submitted by:

Divya Kashyap

अस्थमा फेफड़े की ऐसी बीमारी है जिसके कारण आपको सांस लेने में काफी समस्या महसूस हो सकती है । गंभीर अस्थमा के इलाज के लिए आपको हमेशा डॉक्टर का संपर्क करना चाहिए। परंतु आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे जिन्हें अपनाकर आप अपने अस्थमा में सुधार ला सकते हैं।

Health tips : जाने अस्थमा को ठीक करने के घरेलू उपचार
home and natural remedies for Asthma
नई दिल्ली। दमा होने पर श्वास नलियों में सूजन होकर श्वसन मार्ग सिकुड़ जाता है। ब्रॉनकायल टयूब्सके माध्यम से हवा फेफड़ों के अन्दर और बाहर जाती है और अस्थमा में यह वायुमार्ग सूजे हुए रहते हैं। जब यह सूजन बढ़ जाती है और वायुमार्ग के चारों ओर मांसपेशियों के कसने का कारण बनती है और साँस लेने में कठिनाई के साथ खाँसी, घरघराहट और सीने में जकड़न जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं।
ऐसे मैं आपको हमेशा डॉक्टर या फिर विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बता रहे हैं। जो आपके अस्थमा की समस्या को कम कर सकते हैं ।साथ ही इन घरेलू नुस्खों का किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.