स्वास्थ्य

रात में गहरी नींद नहीं आती है, तो इन बातों से होगा फायदा

अच्छी नींद चाहिए तो रात में चाय, कॉफी पीने से बचें। एल्कोहल और स्मोक से भी परहेज करें।

जयपुरApr 05, 2020 / 06:19 pm

Hemant Pandey

रात में गहरी नींद नहीं आती है, तो इन बातों से होगा फायदा

अच्छी नींद चाहिए तो रात में चाय, कॉफी पीने से बचें। एल्कोहल और स्मोक से भी परहेज करें। गुनगुना दूध अच्छी नींद लाने में मददगार माना जाता है। अन्य उपाय भी हैं जिसको अजमा सकते हैं।
आ युर्वेद के अनुसार दूध में थोड़ा जायफल मिला लेने से अच्छी नींद आती है। पाचन भी ठीक रहता है। हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं। रात में सोते समय पैरों की नारियल के तेल से हल्की मालिश करें तो भी नींद अच्छी आती है। सोने से करीबन 20 से 30 मिनट पहले गुनगुने पानी से नहाने से मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को आराम मिलता है। अच्छी नींद चाहते हैं तो अपने सोने के समय से कम से कम 3 से 6 घंटे पहले ही एक्सरसाइज कर लें। एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद कभी भी सोने की कोशिश न करें। सोने से करीबन 3-4 घंटे पहले ही डिनर कर लें। खानेे के तुरंत बाद सोने से फूड में मौजूद एसिड फूड पाइप में पहुंचकर सीने में जलन की समस्या करते हैं। नींद टूट सकती है।

Home / Health / रात में गहरी नींद नहीं आती है, तो इन बातों से होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.