scriptCORONA SYMPTOMS : कोरोना के लक्षण दिखें तो सबसे पहले ये काम करें | If you see signs of corona, then do these things first | Patrika News
स्वास्थ्य

CORONA SYMPTOMS : कोरोना के लक्षण दिखें तो सबसे पहले ये काम करें

कोरोना वायरस, सामान्य फ्लू या वायरल फीवर से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहे। बात करते समय, छींकते-खांसते समय मास्क का प्रयोग करे।

जयपुरJul 12, 2020 / 04:05 pm

Ramesh Singh

CORONA SYMPTOMS

मुंह, नाक व आंख को बार-बार छूने से बचना चाहिए। किसी चीज को छूते हैं तो हैंड सैनिटाइजर या साबुन से हाथ को जरूर धोएं।
बदलावों पर नजर रखें
वायरल फीवर व कोरोना के बीच फर्क को समझने के लिए आपको सबसे पहले इनके लक्षणों को समझना जरूरी है। क्योंकि ज्यादातर वायरस के संक्रमण के बाद तीन-पांच दिन तक किसी तरह का लक्षण नहीं दिखता है। इसलिए यदि सर्दी-जुकाम व बुखार लग रहा है तो समय के साथ लक्षणों में बदलाव को देखें। क्योंकि हर वायरस के संक्रमण का इन्क्यूबेशन पीरियड होता है। इसलिए चिकित्सक की परामर्श से ही दवाएं लें।
दो सप्ताह में किसी कोरोना संक्रमित से मिले तो नहीं
को रोना वायरस के लक्षण शुरुआत में वायरल फीवर के जैसे दिखते हैं। पिछले दो हफ्तों में आप किसी कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आए हैं, तभी आपको इस बात की आशंका होनी चाहिए कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। अन्यथा आपको परेशान होने की जगह वायरल फीवर के लिए इलाज लेना चाहिए।

Home / Health / CORONA SYMPTOMS : कोरोना के लक्षण दिखें तो सबसे पहले ये काम करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो