scriptधूप की कमी से ब्लड कैंसर का खतरा | Lack of sunlight may cause blood cancer | Patrika News
स्वास्थ्य

धूप की कमी से ब्लड कैंसर का खतरा

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर सेड्रिक गारलैंड के अनुसार,
अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि दुनिया भर में ल्यूकेमिया की वृद्धि के
पीछे विटामिन डी की कमी हो सकती है

Jan 07, 2016 / 08:42 pm

जमील खान

Sunlight

Sunlight

न्यूयॉर्क। विटामिन-डी की कमी और सूर्य के प्रकाश से दूरी ब्लड कैंसर का कारण बन सकती है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है। दुनिया के 132 देशों में ल्यूकेमिया के मामलों का जायजा लेने के बाद वैज्ञानिकों ने पाया है कि भूमध्यरेखीय आबादी की तुलना में उच्च अक्षांश में रहने वालों को कैंसर होने की दुगनी संभावना होती है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर सेड्रिक गारलैंड के अनुसार, अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि दुनिया भर में ल्यूकेमिया की वृद्धि के पीछे विटामिन डी की कमी हो सकती है। अध्ययन के अनुसार, ध्रुवों की निकटता वाले देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चिली, आयरलैंड में ल्यूकेमिया की उच्च दर देखी गई है। वहीं भूमध्य रेखा के निकटस्थ देशों में इस रोग की दर काफी कम पाई गई।

गारलैंड कहते हैं, जो व्यक्ति पराबैंगनी बी (यूवीबी) किरणों से दूर रहते हैं या ऐसे स्थानों पर रहते हैं जहां सूर्य का प्रकाश कम रहता है, उनके रक्त में विटामिन डी की कमी होती है। इस शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया है कि पराबैंगनी किरणों और विटामिन-डी की कमी का कैंसर के खतरों के साथ सीधा संबंध है।

Home / Health / धूप की कमी से ब्लड कैंसर का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो